रायपुर

CG Thagi News: कई विभागों में सरकारी नौकरी लगाने का झांसा, शातिरों ने युवती से की लाखों की ठगी, गिरफ्तार

Raipur Thagi News: स्वास्थ्य विभाग में सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर बेरोजगारों से लाखों रुपए ठग लिया गया। उन्हें अलग-अलग विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा ले लिया।

रायपुरDec 20, 2024 / 09:35 am

Khyati Parihar

CG Thagi News: स्वास्थ्य विभाग में सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर बेरोजगारों से लाखों रुपए ठग लिया गया। उन्हें अलग-अलग विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा ले लिया। फिर संबंधित विभाग की फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया गया। जब युवक-युवतियां संबंधित विभाग में पहुंचे, तो फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। मामले का खुलासा होने के बाद आरोपी युवक-युवती के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया। दोनों को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक महासमुंद के ग्राम सांकरा निवासी मोनिका मिर्धा की कुसुम यादव और हरीश पटेल से पहचान थी। कुसुम खुद को अंबेडकर अस्पताल का नर्स बताती थी। मोनिका को कुसुम और हरीश ने झांसा दिया। उन्हें बताया कि स्वास्थ्य विभाग में उनकी जान पहचान है। वे बलौदाबाजार स्वास्थ्य विभाग में उनकी नौकरी लगवा सकते हैं। दोनों ने झांसा देकर युवती से नौकरी के एवज में अलग-अलग दिन कुल 1 लाख 25 हजार रुपए ले लिया। इसके बाद उन्हें एक ज्वाइनिंग लेटर दिया।
ज्वाइनिंग लेटर में दिए तारीख के अनुसार युवती बलौदाबाजार सीएमएचओ कार्यालय पहुंची। इसके बाद पता चला कि ज्वाइनिंग लेटर फर्जी है। ऐसा कोई पत्र स्वास्थ्य विभाग से जारी नहीं हुआ है। पीड़ित युवती ने आरोपियों से अपने पैसे मांगे, लेकिन उन्होंने पैसे नहीं दिए। इसकी शिकायत पर पंडरी पुलिस ने कुसुम और हरीश के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में अपराध दर्ज किया।
यह भी पढ़ें

मैक्स लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी लेने वाले हो जाएं सावधान! ठगों ने महिला प्रोफेसर को बनाया शिकार, ऐसे ठगे हजारों रुपए

मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी नहीं

ठगी के पूरे मामले का मास्टरमाइंड कोई और है। उसे पुलिस ने अब तक गिरफ्तार नहीं किया है। इसमें पकड़े गए कुसुम और हरीश केवल मोहरा है। दोनों ने सामने आकर ही बेरोजगारों से पैसा लिया था। आरोपियों ने मोनिका के अलावा आरोपियों ने पिंकी पटेल, सुनीता पटेल निवासी दुर्गापाली सराईपाली, मनीष सिन्हा, श्रद्धाजंलि प्रजापति और गिरजा साहू से भी अलग – अलग विभागों में नौकरी लगाने का झांसे देते हुए लाखों रुपए लिए हैं। पैसे लेकर सभी को फर्जी ज्वाइनिंग लेटर दिया गया है।

Hindi News / Raipur / CG Thagi News: कई विभागों में सरकारी नौकरी लगाने का झांसा, शातिरों ने युवती से की लाखों की ठगी, गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.