यह भी पढ़ें
Road Accident : मासूम को कुचलकर भाग निकली कार… अखबार बेचकर पढ़ाई का खर्च निकालता था प्रियांशु, CCTV में दिखा खौफनाक मंजर
रेलवे जोन के मालगोदाम में होगा श्रमिकों का पंजीकरण रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के सदस्यों के लिए राज्य डिप्टी चीफ लेबर कमिश्नर ने ई-श्रम पोर्टल में डेटा संग्रह करने के लिए राज्य के बिलासपुर रेलवे जोन के डीआरएम को पत्र भेजा है। इससे अब राज्य के मालगोदाम श्रमिकों के लिए मालगोदाम में पंजीकरण किये जाने का रास्ता साफ हो गया है।
इसके बाद श्रमिकों का सीधा जुड़ाव रेलवे के साथ हो जाएगा, बिलासपुर के जोनल अध्यक्ष हिम बहादुर सोनार ने बताया कि इसको लेकर राज्य के डिप्टी चीफ लेबर कमिश्नर ने दक्षिण पूर्व मध्य रेल के बिलासपुर जोन के डीआरएम को पत्र जारी करते हुए इन रेलवे जोन के विभिन्न माल गोदामों में कार्यरत श्रमिकों को ई-श्रम पोर्टल से जोड़ते हुए डेटा उपलब्ध कराने को कहा है। उनके उक्त आदेश से माल गोदाम के श्रमिकों के लिए गोदाम में पंजीकरण का रास्ता साफ हो गया है।