यह भी पढ़ें: नौतपा में धरती के काफी नजदीक आ जाता है सूर्य, नौ दिन इन बातों का रखें खास ध्यान
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि दक्षिण बिहार के ऊपर एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है तथा यास चक्रवाती तूफान के असर से प्रदेश में नमी आ रही है। इसलिए प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। वर्षा का मुख्य क्षेत्र दक्षिण छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है। इसके कारण तापमान में कोई खास अंतर नहीं पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: Nautapa 2021: 25 मई को सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश के साथ ही नौतपा शुरू
25 से शुरू होगा नौतपा, इस बार फीका रहेगा
25 से नौतपा शुरू हो जाएगा। लेकिन यास के कारण नौतपा (Nautapa) इस बार फीका रहेगा, क्योंकि 26 से 29 मई के बीच हल्के बादल छाए रहेंगे। साथ ही कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश भी होने की संभावना है। मई में इस बार अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास ही दर्ज किया जा रहा है, क्योंकि पिछले 20 अप्रैल से लगातार सिस्टम बन रहा है। इस कारण से गर्मी भी इस बार कुछ खास नहीं पड़ रही है। बता दें कि मई में अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक पहुंच जाता है।
यह भी पढ़ें: नौतपा से पहले शनि देव हुए वक्री, 143 दिनों तक जानिए किस राशि पर पड़ेगा कैसा असर
प्रदेश में एक-दो जगहों पर बारिश
सोमवार को प्रदेश में एक-दो जगहों पर बारिश हुई। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान रायपुर में 38.9 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 29.3 डिग्री रहा। रात के तापमान में बढ़ोत्तरी के चलते उमस भी काफी बढ़ी रही। मंगलवार को राजधानी में आकाश आंशिक मेघमय रहने की संभावना है। शाम या रात में गरज-चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं। अधिकतम तापमान 39 डिग्री के आसपास रहेगा।
कहां कितना रहा तापमान
रायपुर- 38.9 – 29.3
बिलासपुर – 38.4- 28.2
पेंड्रारोड – 35.2- 23.6
अंबिकापुर – 36.7- 23.2
जगदलपुर- 36.5 – 26.1
दुर्ग – 38.6 – 24.6
राजनांदगांव- 38.6 – 26.0