रायपुर

विश्व खाद्य प्रसंस्करण मेले में शामिल हुए CM, निवेशकों को छत्तीसगढ़ आने का दिया न्यौता

विश्व खाद्य प्रसंस्करण मेले में शामिल हुए CM डॉ. रमन सिंह ने निवेशकों से मुलाकात की और उन्हें छत्तीसगढ़ में उद्योग लगाने का न्यौता दिया।

रायपुरNov 03, 2017 / 06:25 pm

Ashish Gupta

विश्व खाद्य प्रसंस्करण मेले में शामिल हुए CM, निवेशकों को छत्तीसगढ़ आने का दिया न्यौता

रायपुर . तीन दिन तक चलने वाले विश्व खाद्य प्रसंस्करण मेले (World Food India Fest) की आज नई दिल्ली में शुरुआत हो गई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भी इस विश्व खाद्य प्रसंस्करण मेले में शामिल हुए और मेला परिसर में छत्तीसगढ़ पेवेलियन का दौरा किया। उन्होंने वहां निवेशकों से भी मुलाकात की और उन्हें बताया कि छत्तीसगढ़ में कृषि उपजों और वनोपजों पर आधारित खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों में पूंजी निवेश के लिए काफी व्यापक संभावनाएं है।
यह भी पढ़ें
NSSO की रिपोर्ट: महाराष्ट्र का धारावी नहीं, यहां है देश की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी

मुख्यमंत्री ने निवेशकों के साथ अनौपचारिक बैठक में उन्हें राज्य में उद्योग लगाने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा – छत्तीसगढ़ सरकार अपनी सहज-सरल उद्योग नीति के तहत राज्य में पूंजी निवेश करने वाले उद्योगों को आकर्षक सुविधाएं दे रही है, ताकि उनके उद्योगों की स्थापना से प्रदेश में रोजगार और स्वरोजगार की संभावना बढ़ सके, साथ ही राज्य के आर्थिक विकास में भी तेजी आ सके।
यह भी पढ़ें
बेबस पिता बीमार बेटी को इलाज के लिए कंधे पर बिठाकर पहुंचा 10 किमी दूर हास्पिटल

प्रधानमंत्री ने ग्लोबल इंवेस्टर्स को दिया आमंत्रण
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व खाद्य प्रसंस्करण मेले का उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने ग्लोबल इंवेस्टर्स को भारत में कारोबार करने के लिए आमंत्रित किया। मोदी ने कहा कि उनकी सरकार द्वारा पुराने नियमों को बदलने और आकर्षक वित्तीय पैकेज शुरू करने से अब भारत में कारोबार करना आसान हो गया है।
यह भी पढ़ें
पुनिया ने पूछा – CM बताएं किस लैब से कराई सेक्स सीडी की जांच और मंत्री को दी क्लीनचिट

उन्होंने भारत का विश्व के सबसे तेज गति से विकसित हो रहे देशों के रूप में उल्लेख करते हुए कहा कि वैश्विक निवेशकों के लिए देश में कारोबार करने का यह सही समय है। मोदी ने कहा, भारत ने विश्व में कारोबार सुगमता की सूची में 30 स्थान की छलांग लगाई है। भारत 2016 में ग्रीनफील्ड निवेश में शीर्ष स्थान पर था।

Hindi News / Raipur / विश्व खाद्य प्रसंस्करण मेले में शामिल हुए CM, निवेशकों को छत्तीसगढ़ आने का दिया न्यौता

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.