रायपुर

World AIDS Day: विश्व एड्स दिवस आज, लाइलाज बीमारी के प्रति लोग हो रहे जागरूक, मरीजों को मिल रही ये सुविधाएं

World AIDS Day: अच्छी दवाइयों व डाइट से एड्स मरीजों का जीवन बढ़ रहा है। इससे समाज में सकारात्मक संदेश भी जा रहा है। वहीं मरीजों को खास सुविधाएं भी दी जा रही हैं।

रायपुरDec 01, 2024 / 08:10 am

Laxmi Vishwakarma

World AIDS Day: अच्छी दवाइयों व डाइट से एचआईवी पीड़ितों का जीवन काल लंबा हो रहा है। यानी उनकी उम्र बढ़ रही है। वायरल लोड टेस्ट से भी ये पता चल जाता है कि मरीज के शरीर में कितना वायरस है। इस अनुसार दवा देने से बीमारी ठीक करने में मदद मिल रही है।
डॉक्टरों के अनुसार पहले जो दवा 6 माह या एक साल में असर करती थी, अब वह तीन माह में असर करने लगी है। 3-4 साल में इतनी अच्छी दवाइयां आई हैं, जो मरीजों का नया जीवन दे रही है। प्रदेश में एचआईवी मरीजों की जांच से लेकर इलाज सब मुफ्त है।

ये सुविधाएं मिल रहीं मरीजों को

1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस है। इस मौके पर पत्रिका ने मरीजों व उन्हें मिलने वाली सुविधाओं की पड़ताल की।

  • अब विशेष प्रकार की दवाइयों के सेवन से एचआईवी संक्रमित महिलाएं स्वस्थ शिशु को जन्म दे रही हैं। ऐसी डिलीवरी आंबेडकर समेत सभी मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पतालों में।
  • एचआईवी मरीजों को बस या ट्रेन की यात्रा में कंसेशन दिया जाता है। यही नहीं ट्रेन में एक अटेंडर के लिए यात्रा पास जारी किया जाता है।
  • आंबेडकर अस्पताल स्थित प्रदेश के सबसे बड़े एआरटी प्लस सेंटर में मरीजों की काउंसलिंग से लेकर इलाज किया जा रहा है।
  • दवाइयां भी मुफ्त में दी जा रही है और डाइट भी दिया जा रहा है।
  • कम्युनिटी चैंपियन के माध्यम शासन कीयोजनाओं को सेक्स वर्कर, ट्रांसजेंडर, होमो सेक्सुअल तक पहुंचाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

World AIDS Day 2022: बस्तर में एड्स हुआ खतरनाक, हर साल बढ़ता जा रहा आंकड़ा

World AIDS Day: इंजेक्टेड नशा करने वाले 200 युवा जी रहे सामान्य जीवन

प्रदेश में इंजेक्टेड नशा करने वाले 200 के करीब युवा सामान्य जीवन जी रहे हैं। इंजेक्शन वाले नशा से एचआईवी फैलने का खतरा रहता है। सिम्स व जिला अस्पताल बिलासपुर के अलावा सुपेला भिलाई, मनेंद्रगढ़, विश्रामपुर व कोरबा में नशा मुक्ति केंद्र खोला गया है। इसमें नशा करने वाले युवाओं को एनजीओ के माध्यम से सेंटर पहुंचाया जा रहा है।
इस सेंटर के माध्यम से युवाओं को एचआइवी संक्रमित होने से भी बचाया जा रहा है। रायगढ़ में महिला यौन कर्मियों के लिए 7 से 8 समूह बनाया गया है। ये सिलाई केंद्र में प्रशिक्षण के साथ सिलाई का काम कर रही हैं।

लोगों में जागरूता बढ़ी है: डॉ. राजीवलोचन खरे

World AIDS Day: नोडल अफसर एआरटी प्लस सेंटर मेडिकल कॉलेज, डॉ. राजीवलोचन खरे ने पत्रिका को जानकारी दी कि एडवांस दवाइयां आने से एचआईवी मरीजों के इलाज में काफी मदद मिल रही है। 10 साल पहले की तुलना में मृत्युदर भी आधी हो गई है। लोगों में जागरूता बढ़ी है और वे जांच के लिए पहुंच रहे हैं। जांच व इलाज फ्री है। वहीं बस व ट्रेन की यात्रा में छूट दी जाती है।

Hindi News / Raipur / World AIDS Day: विश्व एड्स दिवस आज, लाइलाज बीमारी के प्रति लोग हो रहे जागरूक, मरीजों को मिल रही ये सुविधाएं

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.