scriptमहिला डॉक्टर ने पहले विवाहित युवक से रचाया प्रेम फिर अश्लील वीडियो दिखाकर करने लगी ब्लैकमेल तभी… | Woman doctor made obscene video while intimate blackmail for money | Patrika News
रायपुर

महिला डॉक्टर ने पहले विवाहित युवक से रचाया प्रेम फिर अश्लील वीडियो दिखाकर करने लगी ब्लैकमेल तभी…

ब्लैकमेल और फंसाने की धमकी देकर युवक से वसूले 1 करोड़ से अधिक रुपए और बाद में विदेश जाने के नाम पर मांगने लगी 50 लाख।

रायपुरSep 28, 2019 / 10:46 pm

CG Desk

महिला डॉक्टर ने पहले विवाहित युवक से रचाया प्रेम फिर अश्लील वीडियो दिखाकर करने लगी ब्लैकमेल तभी...

महिला डॉक्टर ने पहले विवाहित युवक से रचाया प्रेम फिर अश्लील वीडियो दिखाकर करने लगी ब्लैकमेल तभी…

रायपुर . सेनेटरी कारोबारी को अश्लील वीडियो के नाम पर ब्लैकमेल करने वाली महिला डेंटल डॉक्टर को पुलिस ने जेल भेज दिया। उसके पिता से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। एक नाटकीय घटनाक्रम में पुलिस को महिला डॉक्टर के मंगेतर की कार राजिम में मिली। पुलिस का दावा है कि महिला डॉक्टर के मंगेतर ने कार को लौटा दिया है।

दंतेवाड़ा उपचुनाव में भाजपा की हार और कांग्रेस की जीत की ये है 10 बड़ी वजह

उल्लेखनीय है कि डेंटल डॉक्टर प्रीति तिवारी और सेनेटरी कारोबारी चेतन शाह के बीच वर्ष 2012 से प्रेम-प्रसंग था। चेतन शादीशुदा था। दोनों साथ में घूमते-फिरते थे। इस दौरान प्रीति ने कारोबारी के साथ अपनी अश्लील वीडियो वाली क्लीपिंग वायरल करने के नाम पर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। ब्लैकमेल और फंसाने की धमकी देकर उसने कारोबारी से 1 करोड़ से अधिक रुपए वसूल लिए थे।

62 साल का राजनितिक वनवास हुआ ख़त्म, दंतेवाड़ा सहित बस्तर संभाग में लहराया कांग्रेस का परचम

बाद में विदेश जाने के लिए 50 लाख रुपए की मांग की। इसकी शिकायत पीड़ित ने थाने में की। इसके बाद पुलिस ने महिला डॉक्टर के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने उसे एक दिन की रिमांड पर लिया था। इस दौरान उससे लंबी पूछताछ की गई।

बीजेपी का बस्तर से सूफड़ा साफ़, CM भूपेश बघेल का आया बड़ा बयान

मंगेतर की तलाश
पुलिस ने महिला डॉक्टर के मंगेतर रिंकू शर्मा को भी आरोपी बनाया है। उसकी तलाश में पुलिस लगी है। लेकिन उसका पता नहीं चल पाया है। शनिवार को पुलिस ने महिला डॉक्टर के पिता से ब्लैकमेलिंग के बारे में पूछताछ की। महंगे फ्लैट का किराया, कार आदि के संबंध में जानकारी ली गई।

Hindi News / Raipur / महिला डॉक्टर ने पहले विवाहित युवक से रचाया प्रेम फिर अश्लील वीडियो दिखाकर करने लगी ब्लैकमेल तभी…

ट्रेंडिंग वीडियो