रायपुर

CG News: फिनाइल पीकर महिला ने दी जान, थाने में कार्रवाई नहीं होने से थी परेशान

CG News: पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस अफसरों ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद मामला शांत हुआ।

रायपुरMar 24, 2025 / 11:09 am

Love Sonkar

CG News: फिनाइल पीकर महिला ने दी जान, थाने में कार्रवाई नहीं होने से थी परेशान
CG News: टिकरापारा इलाके में मारपीट के एक मामले में थाने में कार्रवाई नहीं होने से दुखी महिला ने फिनाइल पीकर जान दे दी। इससे गुस्साए मोहल्ले वालों ने रविवार को थाने का घेराव कर दिया। पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस अफसरों ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद मामला शांत हुआ।
यह भी पढ़ें: CG News: इन चार जिलों में हुआ नए महिला थाने का शुभारंभ, CM साय ने कही ये बात

मोहल्ले वालों के मुताबिक, देवपुरी में होली के दिन 14 मार्च को दोपहर करीब 3.30 बजे डेरहाराम साहू और उनके परिवार वालों का मोहल्ले के प्रतीक टोडर, लक्की बंजारे और मुन्ना का झगड़ा हो गया। प्रतीक और उसके साथियों ने पंच और चाकू से हमला किया। इस मामले में टिकरापारा पुलिस ने प्रतीक और उसके साथियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया, लेकिन डेरहा व उसके पक्ष वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की।
बदमाशों के आतंक से दुखी बुजुर्ग ने खुदकुशी की थी

टिकरापारा थाने में ऐसी घटना पहले भी हो चुकी है। बदमाशों के आतंक से दुखी एक बुजुर्ग ने खुदकुशी कर ली थी। सुसाइड लेटर में मृतक ने थाने के एक हवलदार से प्रताड़ित होने का जिक्र किया था। इस मामले में अब तक आरोपियों के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है। उल्लेखनीय है कि नवंबर 2024 में संजय नगर निवासी गैरेज संचालक मोहम्मद शहजाद ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी।
सुसाइड नोट हवलदार महेश सहित साजिद अली, मोइन, निजाम, लक्की, विक्की व अन्य से प्रताड़ित होना बताया था। आरोपियों ने गैरेज में जाकर उनसे मारपीट किया था। इसकी शिकायत पर पुलिस वाले उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की, बल्कि मृतक के बेटे के खिलाफ ही अपराध दर्ज कर लिया था।
देर रात प्रतीक को भी पुलिस ने छोड़ दिया। इसके बाद दूसरे पक्ष वाले बड़ी संख्या में प्रतीक के घर पहुंचे और जान से मारने की धमकी देने लगे। बाइक सवार युवकों का जाते हुए वीडियो भी सामने आया है। अगले दिन भी ऐसा ही हुआ। इससे भयभीत प्रतीक की मां साधना टोडर टिकरापारा थाने पहुंची और दूसरे पक्ष के खिलाफ शिकायत की। इस पर पुलिस ने दूसरे पक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं की और न ही किसी तरह की कार्रवाई की।
महिला को भी थाने से भगा दिया गया। इससे दुखी महिला ने घर जाकर फिनाइल पी लिया। इससे उसकी तबीयत गंभीर हो गई। उन्हें पहले स्थानीय निजी अस्पताल फिर अंबेडकर में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार को उनकी मौत हो गई। इससे नाराज मोहल्ले वालों ने रविवार को टिकरापारा थाने का घेराव किया और जमकर नारेबाजी करते हुए थाने के सामने बैठ गए। पुलिस अफसरों के उचित कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद मामला शांत हुआ।

संबंधित विषय:

Hindi News / Raipur / CG News: फिनाइल पीकर महिला ने दी जान, थाने में कार्रवाई नहीं होने से थी परेशान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.