scriptकई रूपों में चल रहा खेल…फर्जी बीमा पॉलिसी बनाकर शातिर ने ठगा लाखों रुपए, केस दर्ज | Woman cheated of lakhs by making fake insurance policy Raipur | Patrika News
रायपुर

कई रूपों में चल रहा खेल…फर्जी बीमा पॉलिसी बनाकर शातिर ने ठगा लाखों रुपए, केस दर्ज

Raipur Thagi News: फर्जी बीमा पॉलिसी बनाकर बदमाशों ने बिजली विभाग के एक रिटायर्ड महिला अधिकारी को ठग लिया। उनसे अलग-अलग पॉलिसी के नाम पर 70 लाख रुपए जमा करवाए। रिटर्न देने की बारी आई, तो आरोपियों ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर दिया। इसके बाद फरार हो गए।

रायपुरJan 30, 2024 / 09:02 am

Khyati Parihar

fraud_news_in_chhattisgarh.jpg
CG Fraud News: रायपुर में फर्जी बीमा पॉलिसी बनाकर बदमाशों ने बिजली विभाग के एक रिटायर्ड महिला अधिकारी को ठग लिया। उनसे अलग-अलग पॉलिसी के नाम पर 70 लाख रुपए जमा करवाए। रिटर्न देने की बारी आई, तो आरोपियों ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर दिया। इसके बाद फरार हो गए। इसकी शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
पुलिस के मुताबिक बिजली विभाग की डिप्टी जनरल मैनेजर जसिंता लकड़ा से वर्ष 2016 में राम किशन वर्मा और पुनीत जोशी मिले। दोनों ने खुद को रायगढ़ एसबीआई बैंक का बीमा कर्मचारी बताया। दोनों ने जसिंता को उनकी पुरानी बीमा पॉलिसी के स्थान पर अलग-अलग कंपनियों की नई बीमा पॉलिसी मिल जाएगी। इसमें पैसा जमा करने पर अच्छा रिटर्न मिलेगा। उन्होंने बताया कि रिटायरमेंट के समय उन्हें काफी फायदा मिलेगा। पूरी राशि एक साथ मिल जाएगी। जसिंता उनकी बातों में आ गई। इसके बाद 12 जनवरी 2017 में उनके बताए पॉलिसी पर 50 हजार रुपए जमा किया। इसके दोनों ने जसिंता के हस्ताक्षर किए बिना ही कई बीमा पॉलिसी बना लिए और उसमें अलग-अलग दिन पैसा जमा करवाने लगे। आरोपियों ने जीएसटी, रजिस्ट्रेशन, प्रोसेसिंग आदि के नाम पर जसिंता से कुल 70 लाख रुपए जमा करवा लिया। कुछ माह पहले महिला रिटायर हुईं, तो उन्होंने अपने बीमा की राशि की मांग की। इसके बाद किशन और पुनीत आनाकानी करने लगे।
यह भी पढ़ें

Raipur Crime: नाबालिग व बुजुर्गों को नहीं है कानून का डर, सोशल मीडिया पर कर रहे अश्लील फोटो वायरल….

मोबाइल किया बंद

महिला अधिकारी ने जब बीमा पॉलिसी की रकम मांगनी शुरू की, तो दोनों ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर दिया। इसके बाद फरार हो गए। इसकी शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराया है। पूरे फर्जीवाड़े में किशन और पुनीत के अलावा 9 अन्य लोग भी शामिल हैं, जो अलग-अलग समय में दस्तावेज बनाने बुजुर्ग महिला के पास आते थे। आरोपियों ने उनके नाम से फर्जी हस्ताक्षर करके दस्तावेज बनाए हैं। टिकरापारा पुलिस ने धोखाधड़ी के अलावा जालसाजी और कूटरचना का मामला भी दर्ज किया है।

Hindi News / Raipur / कई रूपों में चल रहा खेल…फर्जी बीमा पॉलिसी बनाकर शातिर ने ठगा लाखों रुपए, केस दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो