सीएम के विधानसभा क्षेत्र के पाटन थाना में 20 अगस्त 2019 को इस मामले में शिकायत हुई थी। इसके बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू की। सोशल मीडिया का प्रकरण था, इस वजह से मामले के निराकरण के लिए साइबर सेल की भी मदद ली गई। इसके बाद पुलिस को सफलता मिली।
आईपीसी की धारा 292 और सूचना प्रौद्योगिकी की अधिनियम 67 के तहत पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया। इसके बाद एसपी अजय यादव व एएसपी ग्रामीण लखन पटले ने प्ररकरण में आरोपी की जल्द गिरफ्तारी करने निर्देश दिए।
फेसबुक पर सीएम पर अश्लील टिप्पणी करने वाली महिला धमतरी के सिहावा की थी। उसने यह पोस्ट फेसबुक पर किया था। महिला के खिलाफ सोशल मीडिया पर महिलाओं के खिलाफ अश्लील टिप्पणी करने के मामले में 11 नवंबर 2019 को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई थी। वह जमानत पर थी।
थाना पाटन में भी पंजीबद्ध प्रकरण में महिला के शामिल होने की पुष्टि होने पर तत्काल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन आकाश राव गिरेपुंजे व थाना प्रभारी पाटन उपनिरीक्षक नवीन बोरकर व महिला अधिकारी की टीम तत्काल ग्राम सिहावा थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा में महिला आरोपी की पतासाजी के लिए पहुंची।
जहां महिला आरोपी ग्राम साकरा में अपने रिश्तेदारों के यहां मिली। वहां पूछताछ पर महिला आरोपी ने उक्त अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया। जिस पर उसे विधिवत गिरफ्तार किए और जमानत मुचलके में रिहा किए।
Click & Read More chhattisgarh news .