CG News : लंबे अरसे से पुलिस
भर्ती परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को धनतेरस (Dhanteras) से एक दिन पहले 28 अक्टूबर को बड़ी राहत मिली, जब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की विशेष पहल पर इस परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए गए। इस परीक्षा में 959 युवाओं का चयन सूबेदार, उप निरीक्षक (SI) और प्लाटून कमांडर के पदों पर हुआ है। परीक्षाफल घोषित होने से उत्साहित अभ्यर्थियों ने नवा रायपुर सर्किट हाउस में सीएम साय से मुलाकात कर उनके प्रति आभार प्रकट किया।
मुख्यमंत्री ने चयनित अभ्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा इस वर्ष आप सबकी दीपावली (Deepawali) अच्छी होगी। आप लोग अपने चयन की खुशियां मनाएं। दीपावली तथा राज्य स्थापना दिवस (Chhattisgarh State Foundation Day) पर दीप जलाएं। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप, एडीजीपी एसआरपी कल्लुरी, मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, जल संसाधन विभाग के सचिव राजेश सुकुमार टोप्पो सहित पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। गौरतलब है कि इस भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत 2018 में शुरू हुई थी। पिछले वर्ष अगस्त-सितम्बर में इंटरव्यू हुआ था, तब से अभ्यर्थी रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे।