Winter 2024: प्रदेश में अचानक ठंड बढ़ गई
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 1 से 3 डिग्री तक और गिरेगा। यानी कड़ाके की ठंड और बढ़ेगी। बुधवार को रायपुर का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। (Chhattisgarh News) यानी 24 घंटे में पारा 2 डिग्री तक लुढ़क जाएगा। उत्तर भारत से शुष्क व बर्फीली ठंडी हवा आने से राजधानी समेत पूरे प्रदेश में अचानक ठंड बढ़ गई है। बारिश व बादल के कारण दिसंबर के 9 दिनों में राजधानी में खास ठंड नहीं पड़ी। मंगलवार की सुबह लोग गर्म कपड़े पहनकर मार्निंग में जाते दिखे या टहलते नजर आए। अचानक ठंड बढ़ने से लोगों ने भी तैयारी कर रखी थी। सुबह स्कूल जाने वाले बच्चे भी जरूरी एहतियात कर पहुंचे।
पारा लुढ़कने से अचानक रातें सर्द हो गईं
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में 3 से 7 डिग्री की गिरावट आई। राजधानी में 5 डिग्री पारा लुढ़कने से अचानक रातें सर्द हो गईं और सुबह काफी ठंडी हो गई। राजधानी से लगे माना में तो पारा 13.8 डिग्री पर आ गया। वहीं लाभांडी स्थित इंदिरा गांधी कृषिवि में पारा 13 डिग्री के करीब रिकॉर्ड किया गया। यानी लालपुर मौसम विज्ञान केंद्र की तुलना में लाभांडी में रात का तापमान 2 डिग्री कम रहा। कई बार 3 से 4 डिग्री तक पारा लुढ़क जाता है। यह भी पढ़ें
Winter Health Tips: पावर बूस्टर के लिए सर्दी की डाइट में शामिल करें ये चीजें
हार्ट के मरीज व धूम्रपान करने वाले रहें सावधान
बढ़ती ठंड में हार्ट व ब्रेन के मरीजों को सावधान रहने की जरूरत है। ठंड बढ़ने के कारण खून सप्लाई करने वाली नसें संकरी हो जाती है और खून गाढ़ा हो जाता है। (Chhattisgarh News) सीनियर हार्ट सर्जन डॉ. कृष्णकांत साहू व हिमेटोलॉजिस्ट डॉ. विकास गोयल के अनुसार ठंड में ब्रेन स्ट्रोक व हार्ट अटैक आने की संभावना बढ़ जाती है। यही नहीं स्मोकिंग करने वालों की नसें भी सिकुड़ जाती है। इससे खून की सप्लाई बाधित होने पर गैंगरीन के केस लगातार आ रहे हैं। कैंसर के मरीज़ों को ठंड लगने व वायरस लगने का खतरा आम लोगों की तुलना में ज़्यादा होता है। दरअसल कैंसर के मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है।
Winter 2024: 24 घंटे में कहां कितना गिरा तापमान
स्थान तापमान डिग्री में
रायपुर 4.9काेरिया 6.9 अंबिकापुर 2.8
सूरजपुर 5.7 कोरबा 4.2
पेंड्रारोड 5.0 बिलासपुर 4.8
बालाेद 6.3 नारायणपुर 4.6
बस्तर 0.7 दंतेवाड़ा 1.1