रायपुर

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के विजयी प्रतिभागियों को मिला प्रमाण पत्र

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के विजयी प्रतिभागियों को मिला प्रमाण पत्र

Feb 28, 2024 / 09:50 pm

Trilochan Das Manikpuri

1/4

पत्रिका@रायपुर। भारत सरकार के नेशनल काउसिंल ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी एवं छत्तीसगढ़ कौंसिल ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी द्वारा उत्प्रेरित एवं प्रायोजित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का तीसरा दिन था। गुरुकुल महिला महाविद्यालय, कालीबाड़ी रोड़ में यह त्रिदिवसीय विज्ञान दिवस का आयोजन समपन्न हुआ।

2/4

समापन पूर्व तीसरे दिन छात्र-छात्राओं हेतु पावरपांईट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालय से आए कुल 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। डॉ. योगेश्वरी पाल निर्णायक के रुप में उपस्थित थी। इन्होने छात्राओं को अपना प्रेजेन्टेशन अधिक प्रभावी किस तरह से बनाया जा सकता है, की जानकारी दी।

3/4

आयोजित प्रतियोगिता के विजेता ये रहे प्रथम स्थान पर स्थान पर खुशी आहुजा,डिग्री गर्ल्स कालेज(बायोटेक्नोलाजी ) द्वितीय स्थान पर आदित्य ठाकुर, छत्तीसगढ़ कालेज(स्टेम सेल) एवं तृतीय स्थान पर दिशा एवं समूह,(क्लाउड कम्प्यूटिंग) पुजा साहू (डीएनए रेप्लीकेशन)।

4/4

इस 3 दिवसीय आयोजन का समापन समारोह में मुकुंद हम्बर्डे, डायरेक्टर जनरल, छत्तीसगढ़ कौन्सिल ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी उपस्थित थे। इन्होंने अपने उद्बोधन में अध्यात्म एवं विज्ञान को जोड़ते हुए बताया कि अध्यात्म द्वारा विज्ञान के शोध को वरदान की तरह उपयोग में लाया जा सकता है। समारोह में प्रशांत कविश्वर रिसोर्ट सांइसिस्ट सीकॉस्ट उपस्थित हुए थे। जिन्होंने विज्ञान की छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विज्ञान विषय में गण अध्ययन की आवश्यकता है। अधिकतर शोध कार्य इसी आधारित होते हैं। डॉ. कमलेश जैन एम.डी. कम्युनिटी मेडिसिन पब्लिक हेल्थ स्टेट नोडल आफिसर उपस्थित हुए। इन्होंने जलवायु में परिवर्तन को विज्ञान विषय से जोड़ा।विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.संध्या गुप्ता ,सचिव श्रीमती शोभा खंडेलवाल के साथ महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, एवं समस्त छात्राएं उपस्थित हुई। मंच संचालन डॉ. सिमरन आर वर्मा ने किया।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के विजयी प्रतिभागियों को मिला प्रमाण पत्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.