यह भी पढ़ें: CG Crime News: घर में खून से सनी मिली बुजुर्ग की लाश, आरोपी ने धारदार हथियार से रेता गला फिर… फैली सनसनी घटना के समय वह झण्डा चौक आमासिवनी स्थित अपनी नानी के घर आई हुई थी। घटना के बाद परिजनों ने विधानसभा थाना में शिकायत की। सूचना पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर प्रकरण की जांच की। बताया जाता है कि मोहरदास ने 2021 में आर्य समाज मंदिर, टिकरापारा में पल्लवी सोनवानी से विवाह किया था।
इसके कुछ दिनों बाद ही दोनों के बीच विवाद होने लगा। इसकी शिकायत पल्लवी द्वारा सिमगा थाना में कराई गई थी। माफी मांगने और दोबारा मारपीट नहीं करने का आश्वासन देने पर दोनों के बीच समझौता हो गया। इसके कुछ दिनों बाद फिर मारपीट करने पर अपने मामा को घटना का ब्यौरा देने के बाद नानी के घर आ गई।
इसकी जानकारी मिलने पर मोहरदास अपनी मोटरसाइकिल में पहुंचा और पत्नी को खींचते हुए कमरे में ले जाकर कैंची से प्राणघातक हमला किया, जिससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई। विधानसभा पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद कोर्ट में केस डायरी पेश की। जिला न्यायाधीश ने केस डायरी, गवाहों के बयान और पेश किए गए साक्ष्य के आधार पर फैसला सुनाया।