रायपुर

झीरम कांड ! कांग्रेस का भाजपा पर हमला, कहा- तत्कालीन आपराधिक षड्यंत्र की क्यों नहीं करवाई जांच

Congress attacks on Jheeram murder case: झीरम कांड को लेकर सुप्रीम कोर्ट के ताजे फैसले के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

रायपुरNov 22, 2023 / 04:02 pm

Khyati Parihar

झीरम कांड ! कांग्रेस का भाजपा पर हमला

रायपुर। Congress attacks on Jheeram murder case: झीरम कांड को लेकर सुप्रीम कोर्ट के ताजे फैसले के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा ने पूछा है कि झीरम हत्याकांड में भाजपा आपराधिक षड्यंत्र की जांच होने नहीं देना चाहती थी। भाजपा के नेता किसे और क्यों बचाना चाहते थे। उन्होंने कहा, सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने झीरम हत्याकांड के शहीदों को न्याय दिलाने का रास्ता खोला दिया है।
यह भी पढ़ें

झीरम कांड पर तकरार: रमन सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- BJP की सरकार बनने पर होगी न्यायिक जांच

कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में मंगलवार को पत्रकारवार्ता के दौरान वर्मा ने कहा, इस हत्याकांड की जांच एनआईए कर रही थी, लेकिन एजेंसी ने यह जांच नहीं की थी कि इस हत्याकांड का षड़यंत्र किसने रचा था। यह सिर्फ़ नक्सली हमला था या इसके पीछे राजनीतिक षड्यंत्र भी था? छत्तीसगढ़ की पुलिस ने आपराधिक षडयंत्र की जांच शुरू की तो एनआईए ने अदालती अडंगा अटका दिया था। उन्होंने बताया कि एनआईए ने चालान में गणपति और रमन्ना का नाम नहीं डाला था। वहीं केंद्र ने सीबीआई जांच का अनुरोध अस्वीकार कर दिया था। इसके बाद भी रमन सिंह 2018 तक छत्तीसगढ़ की जनता से यह बात छिपाए रखी थी।
अब होगी षड़यंत्र की जांच

वर्मा ने कहा, इस फ़ैसले के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस 26 मई, 2020 को दर्ज दूसरे एफआईआर के आधार पर यह जांच कर पाएगी कि किसके कहने पर, किसे बचाने के लिए केंद्र सरकार की एजेंसी एनआईए जांच का रास्ता रोक रही थी?
यह भी पढ़ें

कांग्रेस में CM के चेहरे पर सियासत, कवासी लखमा बोले- मुख्यमंत्री के लिए भूपेश बघेल ही मेरी पसंद

Hindi News / Raipur / झीरम कांड ! कांग्रेस का भाजपा पर हमला, कहा- तत्कालीन आपराधिक षड्यंत्र की क्यों नहीं करवाई जांच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.