script… जब मनोज वर्मा की गोद में बैठ गए सतीश जैन | when Satish Jain sat on Manoj Verma's lap | Patrika News
रायपुर

… जब मनोज वर्मा की गोद में बैठ गए सतीश जैन

एक बार तो सतीश जैन हार की डर से मनोज वर्मा की गोद में ही बैठ गए थे। ये सीन देखकर किसी की हंसी नहीं रुक रही थी।

रायपुरNov 11, 2022 / 03:25 pm

Karunakant Chaubey

manoj_verma.jpg
रायपुर। फिल्मी सितारों के बीच हंसी-ठिठोली आम बात है। खेल-खेल में ही वे एक-दूसरे की खिंचाई भी करते रहते हैं। ऐसा ही नजारा देखा गया गोल चौक स्थित शहनाई गार्डन में। प्रोड्यूसर अलक राय ने सिनेमा से जुड़े लोगों का एक गेट टूगेदर कार्यक्रम रखा। इसमें कुर्सी दौड़ रखी गई। जो बहुत ही रोचक हो गई क्योंकि आखिरी में इंडस्ट्री के सतीश जैन और मनोज वर्मा के बीच महा मुकाबला होने लगा। खास बात ये रही कि दोनों में से कोई नहीं हारा। एक बार तो सतीश जैन हार की डर से मनोज वर्मा की गोद में ही बैठ गए थे। ये सीन देखकर किसी की हंसी नहीं रुक रही थी।
कुर्सी पलट दी

सतीश जैन, मनोज वर्मा और एक्टर आकाश सोनी के बीच सेमी फाइनल चल रहा था तब आकाश आउट हुए। फिर दोनों मेकर्स के बीच फाइनल हुआ। दोनों के बीच एक कुर्सी थी जिसमें जो बैठता वह जीतता। म्यूजिक देने का काम अलीम बंशी कर रहे थे। जैसे ही उनके हाथ रुके सतीश ने कुर्सी ही पलट दी और बैठ गए।
ये रहे मौजूद

संतोष जैन, दिनेश अग्रवाल, लखी सुंदरानी, रॉकी दासवानी, प्रकाश अवस्थी, राजेश अवस्थी, संजय महानंद, रवि साहू, राकेश मिश्रा, राज वर्मा, लकी रंगशाही, विजय मिश्रा, अनिरुद्ध दुबे, शैलेंद्रधर दीवान।

Hindi News / Raipur / … जब मनोज वर्मा की गोद में बैठ गए सतीश जैन

ट्रेंडिंग वीडियो