कुर्सी पलट दी सतीश जैन, मनोज वर्मा और एक्टर आकाश सोनी के बीच सेमी फाइनल चल रहा था तब आकाश आउट हुए। फिर दोनों मेकर्स के बीच फाइनल हुआ। दोनों के बीच एक कुर्सी थी जिसमें जो बैठता वह जीतता। म्यूजिक देने का काम अलीम बंशी कर रहे थे। जैसे ही उनके हाथ रुके सतीश ने कुर्सी ही पलट दी और बैठ गए।
ये रहे मौजूद संतोष जैन, दिनेश अग्रवाल, लखी सुंदरानी, रॉकी दासवानी, प्रकाश अवस्थी, राजेश अवस्थी, संजय महानंद, रवि साहू, राकेश मिश्रा, राज वर्मा, लकी रंगशाही, विजय मिश्रा, अनिरुद्ध दुबे, शैलेंद्रधर दीवान।