पुलिस के मुताबिक राजमिस्त्री का काम करने वाला युवक का एक युवती से करीब ढाई माह से प्रेम प्रसंग चल रहा है। सोमवार की शाम करीब 5 बजे दोनों प्रेमी-प्रेमिका महादेवघाट घूमने गए थे। दोनों टहलते हुए लक्ष्मण झूला के पास पहुंचे। इस दौरान दोनों के बीच झगड़ा हो गया। इससे नाराज होकर युवती ने उसके साथ आगे जाने से इनकार कर दिया। युवक ने उसे अपने (Raipur hindi news) साथ चलने के लिए काफी जिद की। युवती नहीं मानी। इसके बाद युवक ने तू नहीं मान रही है, तो मैं अपनी जान दे दूंगा, कहते हुए लक्ष्मण झूला से नीचे नदी में छलांग लगा दिया। यह देखकर आसपास हड़कंप मच गया। लोग युवक को बचाने में लग गए। तत्काल गोताखोरों को बुलाया गया। गोताखोरों ने उसे नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
यह भी पढ़ें
Raipur Crime : 1 घंटे में दो उठाईगिरी, बाइक सवार बदमाश 3.40 लाख लेकर भागे…केस दर्ज
मौके पर पहुंची पुलिस घटना की सूचना मिलते ही डीडी नगर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के मुताबिक नदी में पानी का बहाव ज्यादा नहीं था और युवक भी ज्यादा ऊंचाई से नीचे कूदा था, इस कारण ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। नदी से बाहर निकालने के बाद युवक को पुलिस ने काफी (chhattisgarh hindi news) समझाया। दोबारा ऐसा कदम नहीं उठाने की चेतावनी दी। दूसरी ओर घटना के बाद युवती वहां से चली गई। युवक-युवती में आपसी विवाद हो गया था। इस कारण युवक ने छलांग लगा दी थी। उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। उसे चोट भी नहीं आई है। युवक को (CG Hindi news) काफी समझाया गया है।
– सुरेश ध्रुव, सीएसपी, पुरानी बस्ती, रायपुर
यह भी पढ़ें