रायपुर

छत्तीसगढ़ के एक – दो स्थानों पर हो सकती है हल्की बारिश, सुबह छाया रहेगा घना कोहरा

सुबह छाया रहेगा घना कोहरा, दोपहर में मौसम रहेगा साफ, प्रदेश में एक – दो स्थानों पर हो सकती है हल्की बारिश।

रायपुरJan 04, 2020 / 10:39 pm

CG Desk

छत्तीसगढ़ के एक – दो स्थानों पर हो सकती है हल्की बारिश, सुबह छाया रहेगा घना कोहरा

रायपुर . पिछले तीन-चार दिनों से राजधानी में हो रही हल्की बारिश थम गई है। अब रविवार की सुबह घना कोहरा छाए रहेगा। इसके बाद दोपहर में आकाश साफ रहेगा। इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ का हल्का असर है। इससे प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा या गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है। राजधानी में शनिवार को दिन के तापमान में तीन डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई। तापमान 24.4 डिग्री रहा। रात का तापमान 15.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक था। प्रदेश में सबसे कम तापमान न्यूनतम अंबिकापुर और र्दू में 12 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को नारायणपुर, फरसगांव, माकड़ी में तीन-तीन मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। जबकि ओरछा, कोंडागांव में दो-दो मिमी तथा रामानुजगंज, भैरमगढ़ में एक-एक मिमी बारिश हुई। इसके अलाव अन्य जगहों पर इससे कम बारिश हुई। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि रविवार को प्रदेश में सुबह एक-दो पैकेट में मध्यम से घना कोहरा छाया रहेगा। आगामी दो दिन बाद मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इसके अलावा अधिकांश जगहों पर सुबह घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।

कहां कितना रहा तपमान
रायपुर- 15.8 ।

बिलासपुर- 16.6।
पेंड्रारोड- 13.5।

अंबिकापुर- 12.0 ।
जगदलपुर- 16.8।

दुर्ग- 12.0 ।
राजनांदगांव- 13.8 ।

Click & Read More chhattisgarh news .

ABVP के प्रादेशिक अधिवेशन में पहुंचे कार्यकर्ता की मौत, एक दिन पहले अधिवेशन किया खत्म
रेलवे ने यात्रियों के लिए जारी की नई हेल्पलाइन, जानिए कैसे करता है काम, इस तरह करें शिकायत

मंत्री कवासी लखमा ने पुलिस टीम को किया सम्मानित, कहा ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को दो हजार किमी दूर से पकड़ लाई पुलिस
50 साल का अधेड़ पड़ोसी 4 साल की मासूम को ले गया अपने घर, जब माँ खोजते पहुंची तो कपड़े लेकर बाहर निकली बच्ची

रायपुर मेयर को लेकर CM हाउस में चल रही बैठक खत्म, मुख्यमंत्री करेंगे महापौर का ऐलान
भाजपा के गढ़ में लहराया कांग्रेस का परचम, हेमा देशमुख बनी महापौर

Hindi News / Raipur / छत्तीसगढ़ के एक – दो स्थानों पर हो सकती है हल्की बारिश, सुबह छाया रहेगा घना कोहरा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.