रायपुर

Weather News: आज से खुलेगा मौसम,अगले 5 दिनों में बढ़ेगा 2 से 4 डिग्री तापमान, लेकिन भीषण गर्मी से राहत

Weather News: सरगुजा व बस्तर संभाग में हल्की बारिश हुई। कहीं-कहीं अंधड़ भी चली। जशपुर में 53.6 मिमी पानी बरस गया। जबकि पिछले तीन दिनों में राजधानी में केवल बूंदाबांदी हुई।

less than 1 minute read
Mar 25, 2025

Weather News: राजधानी समेत प्रदेश में मंगलवार को मौसम खुल जाएगा। इससे अधिकतम तापमान तो बढ़ेगा, लेकिन भीषण गर्मी से फिलहाल राहत रहेगी। अगले 5 दिनों में पारा 2 से 4 डिग्री तक चढ़ेगा। इससे गर्मी बढ़ेगी और 4 दिनों बाद लू के हालात बन सकते हैं।

पिछले 24 घंटे में सरगुजा व बस्तर संभाग में हल्की बारिश हुई। कहीं-कहीं अंधड़ भी चली। जशपुर में 53.6 मिमी पानी बरस गया। जबकि पिछले तीन दिनों में राजधानी में केवल बूंदाबांदी हुई। नवा रायपुर व माना एयरपोर्ट में जरूर तेज बारिश हुई थी।

राजधानी में पिछले तीन दिनों से मौसम सुहाना हो गया है। लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। दरअसल द्रोणिका व ऊपरी हवा के चक्रवात के असर से राजधानी समेत प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम में बदलाव आया था। 25 मार्च से आसमान साफ होगा और सूर्यदेव तेवर दिखाना शुरू करेंगे। सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1.2 डिग्री कम है। वहीं, रात का तापमान 23.4 डिग्री रहा।

यह सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। 37.5 डिग्री के साथ राजनांदगांव सबसे गर्म रहा। जबकि 15.5 डिग्री के साथ अंबिकापुर सबसे ठंडा रहा। मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 37 व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। आकाश साफ रहेगा। इसलिए रायपुर समेत ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।

Published on:
25 Mar 2025 09:26 am
Also Read
View All

अगली खबर