Weather Update: न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ेगी
शनिवार को राजधानी रायपुर में बीते दो दिनों के मुकाबले में आज में ठंड में कमी महसूस हुई। वहीं पिछले तीन दिनों से ठंड बढ़ने से दिन में भी गर्म कपड़े नहीं हट रहे थे। इस बीच मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ेगी। हालांकि मौसम शुष्क होने के बावजूद शनिवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। यानी ठंड में हल्की कमी आएगी। यह भी पढ़ें
Weather update: सरगुजिहा ठंड के तेवर: पाट इलाकों में खेतों में जमा पाला, पारा पहुंचा 1.2 डिग्री, शहर का 4.1 डिग्री
दिसंबर का आखिरी सप्ताह गर्म बीतने के बाद जनवरी में अच्छी ठंड पड़ रही है। उत्तर छत्तीसगढ़ में शीतलहर चल रही है। शुक्रवार को अंबिकापुर व बलरामपुर सबसे ठंडा रहा। वहां पारा 4.3 डिग्री पर रहा। राजधानी से लगे माना एयरपोर्ट में पारा 9.6 डिग्री पर रहा। यानी रायपुर से 2 डिग्री कम। पहाड़ी व मैदानी इलाकों में एक तरह से ठंड की वापसी हुई है। राजधानी के हरे-भरे व आउटर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ग्रामीण इलाकों में भी रातें सर्द हो गईं हैं। इससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, हवा की दिशा व भौगोलिक स्थिति के अनुसार ठंड कम या ज्यादा हो सकती है। प्रदेश में दो दिनों बाद कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने की संभावना है।