मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में दक्षिण और पश्चिमी हिस्से में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। लेकिन लगातार हो रही बारिश के बावजूद तापमान में ज्यादा कमी देखने को नहीं मिल रही है। जिसकी वजह से उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है। राज्य में (Weather Update) अधिकतम तापमान 36.0 डिग्री धमतरी और सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.0 डिग्री दुर्ग और अम्बिकापुर में दर्ज किया गया। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने तथा बिजली गिरने की प्रबल संभावना है।
दो दिनों तक रायपुर समेत कई जिलों में अलर्ट Weather Alert: मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में 9 सितंबर को प्रदेश में मध्यम बारिश की संभावना है। दो दिनों तक रायपुर, राजनांदगांव, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर में अलर्ट जारी किया गया है। वही दूसरे अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।