मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अगले 4-5 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है। प्रदेश में सबसे कम तापमान अंबिकापुर में 8.1 डिग्री दर्ज किया गया। सोमवार को कुछ जगह हल्की बारिश और बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव कुछ जिलों में दो से तीन दिनों तक देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें
CG Police Bharti 2024 : नए साल में युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी ! पुलिस विभाग में 6000 पदों पर निकली वैकेंसी, आज ही करें अप्लाई
बना हुआ है यह सिस्टम पश्चिमी विक्षोभ उत्तर हरियाणा में 1.5 किमी से 3.1 किमी ऊंचाई पर स्थित है, इसका अक्ष मध्य क्षोभ मंडल तक स्थित है। प्रदेश में पूर्व से अपेक्षाकृत गर्म और नमी युक्त हवा के आगमन हो रही है। 01 जनवरी को सरगुजा संभाग के एक दो जिलों में बूंदाबांदी होने अथवा हल्की वर्षा होने की संभावना है।
पश्चिमी विक्षोभ, कैसे करता है मौसम में बदलाव, ऐसे समझें पश्चिमी विक्षोभ भारतीय उपमहाद्वीप के उत्तरी इलाक़ों में सर्दियों के मौसम में आने वाला ऐसा तूफान है जो उत्तर, भारत, पाकिस्तान, नेपाल से गुजरते हुए इनके दायरे में आने वाले वायुमंडल की ऊंची तहों में भूमध्य सागर और कुछ हद तक कैस्पियन सागर से नमी लाता है। जिससे मौसम में बदलाव आता है। अभी हवा में 60 फीसदी तक नमी है।
यह भी पढ़ें
weather update नए साल के जश्न में बारिश डाल सकती है खलल, IMD ने जारी किया डबल अलर्ट
जिला अधिकतम न्यूनतम रायपुर 28.3 16.5 बिलासपुर 27.2 15.4 पेण्ड्रारोड 25.8 11.6 अंबिकापुर 24.8 10.4 जगदलपुर 28.4 12.5 दुर्ग 28.4 13.6 राजनांदगांव 28.3 14.0