CG weather news : बीते 24 घंटे में जिले में कुल औसत वर्षा 25.1 एमएम दर्ज की गई। अब तक की बारिश पर गौर करें तो सबसे अधिक करतला और सबसे कम पसान तहसील क्षेत्र में ही बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा अंचल में भी अच्छी बारिश दर्ज की गई है। (weather alert news) आषाढ़ के सूखे बीतने के बाद सावन शुरू होते ही मानसून अपने रंग में आ गया है। गुरुवार की रात और शुक्रवार को सावन की शहर में सावन की पहली झड़ी लगी। (weather update news) इस दौरान जमकर बादल बरसे।
यह भी पढ़ें
रायपुर में मर्डर, खून से सनी मिली अधेड़ की लाश, हत्यारों ने सर कुचलकर कर दी हत्या
cg weather alert : कोरबा शहर में 20 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है। इसके अलावा अंचल में भी अच्छी बारिश दर्ज की गई है। (weather update) अचानक मौसम में आए बदलाव के चलते अब लोगों को गर्मी के साथ उमस से भी राहत मिली है। शुक्रवार को अधिकतम पारा गिरकर 28 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। (cg weather alert) वहीं न्यूनतम तापमान भी 24 डिग्री सेल्सियस रहा। गुरुवार की रात से रिमझिम बारिश शुरू हुई और देर रात का हल्की बारिश होती रही। (weather news today) इसके बाद शुक्रवार को दोपहर में करीब 12 बजे से फिर बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। यह भी पढ़ें
बोल बम..बोल बम… सावन का पहला सोमवार, भोले की भक्ति में झूमी नगरी, हुई भव्य कावड़ यात्रा की तैयारी
Rain in Korba : इसके बाद बीच-बीच में रुककर बादल बरसते रहे। दोपहर करीब चार बजे एक घंटे तक जोरदार वर्षा हुई। इसके बाद भी रिमझिम फुहारों के गिरने का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। (cg weather update) आज भी जिले में तेज वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। यह भी पढ़ें