Weather Update: बारिश से बदला रायपुर का मौसम
Weather Update: रायपुर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। इधर मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों के लिए बारिश की चेतावनी जारी की है। हालांकि आज हल्की बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। यह भी पढ़ें
CG Weather: राहत की बारिश… दो डिग्री तक लुढ़का पारा, देखें सुहावने मौसम की लेटेस्ट तस्वीरें
CG Weather Update: वहीं पिछले 24 घंटों में प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश रामानुजगंज में 60 मिमी दर्ज की गई। वहीं, प्रदेश का सबसे अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस सुकमा में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस नारायणपुर में दर्ज किया गया।CG Weather Update: मानसून की विदाई पर ताजा अपडेट
छत्तीसगढ़ में मानसून की विदाई की तारीख 20 अक्टूबर है। ऐसे में अगले 10 दिनों में मानसून की विदाई हो जाएगी। हालांकि इससे पहले हो रही खंड वर्षा से लोग परेशान हो गए हैं। वहीं खेत खलिहान में काम कर रहे लोगों के उपपर अकाशीय बिजली गिरने से लगातार मौत की खबरें सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार मानसून की वापसी रेखा इस समय नौतनवा, सुल्तानपुर, पन्ना, नर्मदापुरम, खरगोन, नंदुरबार, और नवसारी से होकर गुजर रही है। अगले 2-3 दिनों के दौरान गुजरात, मध्य प्रदेश के बचे हुए हिस्सों और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून के पूरी तरह से लौटने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।