scriptWeather Update: अगले 24 घंटे में सक्रिय होगा भयंकर चक्रवाती सिस्टम, इन जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश….IMD का अलर्ट | Raipur Weather Update: It will rain heavily in the next 24 hour, Alert | Patrika News
रायपुर

Weather Update: अगले 24 घंटे में सक्रिय होगा भयंकर चक्रवाती सिस्टम, इन जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश….IMD का अलर्ट

Weather Update: स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में बारिश खलल डाल सकती है। 24 घंटे बाद फिर से बारिश का सिस्टम सक्रिय होने की संभावना है।

रायपुरAug 14, 2023 / 12:27 pm

Khyati Parihar

Weather Update: Severe cyclonic system will be active in the next 24 hours

Weather Update: अगले 24 घंटे में सक्रिय होगा भयंकर चक्रवाती सिस्टम

cg weather update रायपुर। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में बारिश खलल डाल सकती है। 24 घंटे बाद फिर से बारिश का सिस्टम सक्रिय होने की संभावना है। हालांकि अभी किसी प्रभावी मौसम प्रणाली के सक्रिय नहीं रहने के कारण मानसून की गतिविधियां भी कमजोर हो गई हैं। कुछ (Weather Update) जिलों में छिटपुट बारिश हो रही है। मानसून द्रोणिका भी अपनी सामान्य स्थिति से ऊपर बनी हुई है।
इस वजह से प्रदेश में मानसून की गतिविधियों में कमी आने लगी है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक वातावरण में नमी बनी हुई है। साथ ही हवाओं का रुख (Weather Alert) पश्चिमी बना हुआ है। इस वजह से अधिकतर जिलों में आंशिक बादल बने हुए हैं।
यह भी पढ़ें

बिलासपुर से आई युवती का दो युवकों ने मिलकर किया गैंगरेप, आधी रात इस हाल में पहुंची पुलिस स्टेशन

अभी दो दिन रहेगी ऐसी स्थिति

Weather Alert: मौसम वज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून द्रोणिका पश्चिम छोर हिमालय की तराई में स्थित है तथा इसका दूसरा पूर्वी छोर पूर्व की ओर मणिपुर तक फैला है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी-तटीय आंध्रप्रदेश के उपर 4.5 किमी से 5.8 किमी ऊंचाई तक है। इसके प्रभाव से रविवार को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की से (CG Weather Update) मध्यम वर्षा के आसार हैं।
यह भी पढ़ें

अब नहीं हो पाएगी सिलेंडर से गैस चोरी, इंडियन ऑयल कंपनी ने लॉच किया पारदर्शी गैस सिलेंडर…..जानें इसकी खासियत

केंद्रअधि. न्यून्यू
रायपुर34.026.1
बिलासपुर34.027.4
पेंड्रा रोड32.524.6
अंबिकापुर29.224.1
जगदलपुर33.223.4
राजनांदगांव33.526.2
दुर्ग33.225.2
यह भी पढ़ें

इन मार्ग पर चल के आप भी पा सकते है भगवान श्रीकृष्ण के शरण, क्षणभर में हो सकती है भवसागर पार

Hindi News/ Raipur / Weather Update: अगले 24 घंटे में सक्रिय होगा भयंकर चक्रवाती सिस्टम, इन जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश….IMD का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो