Weather Update: 7 नवंबर से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, कई जिलों में होगी बारिश, तो इस दिन से कहर बरपाएगी ठंड
Weather Alert: मौसम विभाग के मुताबिक, 7 दिसंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है। इसके प्रभाव से प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना बन रही है।
Weather Update: रायपुर समेत प्रदेश में 7 नवंबर से फिर से मौसम में बदलाव आएगा। इस दौरान एक-दो स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। वहीं, उत्तर छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री तक गिरेगा। मध्य व दक्षिण छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा।
राजधानी में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4.3 डिग्री अधिक रहा। दोपहर का तापमान 33.2 डिग्री रहा। यह सामान्य से 4 डिग्री अधिक रहा। प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 से 10 डिग्री तक अधिक चल रहा है। अधिकतम तापमान भी ढाई से 6 डिग्री तक अधिक चल रहा है। अच्छी ठंड के लिए दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक इंतजार करना होगा। प्रदेश में सबसे कम तापमान 9.4 डिग्री अंबिकापुर का रहा। वहीं, सबसे ज्यादा तापमान 33.6 डिग्री दुर्ग का रहा।
Weather Update: बिलासपुर में 8-9 दिसंबर हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने एक बार फिर से मौसम में बदलाव होने की संभावना जताई है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद बिलासपुर में 8 या 9 दिसंबर को हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है।
पश्चिमी विक्षोभ से बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, 7 दिसंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है। इसके प्रभाव से प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना बन रही है। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक बिलासपुर समेत प्रदेश में उत्तर से ठंडी और शुष्क हवाएं आ रही हैं। इसके कारण प्रदेश के मध्य और उत्तर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान बारिश होने की संभावना भी बन रही है। बताया जा रहा है कि 8 और 9 दिसंबर केा फिर बारिश हो सकती है।
दिसंबर में दूसरे हफ्ते से कहर बरपाएगी ठंड
मौसम विभाग के अनुसार इस बार दिसंबर के दूसरे सप्ताह से लेकर अंतिम सप्ताह तक ठंड कहर बरपाएगी। इसका असर नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में ही दिख गया है।
शहर की खबरें:
Hindi News / Raipur / Weather Update: 7 नवंबर से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, कई जिलों में होगी बारिश, तो इस दिन से कहर बरपाएगी ठंड