scriptCG Weather Update: छत्तीसगढ़ में हो सकती है भयंकर बारिश, आ रहे हैं दो चक्रवाती तूफान, वज्रपात की आशंका | Weather Update Impact of 2 cyclonic storms in Chhattisgarh heavy rain with thunderstorms alert issued | Patrika News
रायपुर

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में हो सकती है भयंकर बारिश, आ रहे हैं दो चक्रवाती तूफान, वज्रपात की आशंका

हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने, वज्रपात होने और ओलावृष्टि होने की संभावना बनी हुई है।

रायपुरMay 08, 2024 / 10:38 am

Kanakdurga jha

cg heavy rain alert chhattisgarh heavy rain alert
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में भयंकर बारिश होने की संभावना बानी हुई है। राजधानी समेत प्रदेशभर में मौसम ने फिर से करवट ली है। बीते 24 घंटे में 3 से लेकर 7 डिग्री तक तापमान कम हुआ है। मंगलवार को सुबह से बादल छाए रहे। दोपहर में धूप निकली लेकिन शाम को आधी और हल्की बारिश से पारा तेजी से कम हो गया। वहीं सरगुजा संभाग में तेज हवाओं के बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार की शाम से ही कई जिलों में अंधड़ और बूंदाबांदी हुई।
प्रदेश में बुधवार को कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने, वज्रपात होने और ओलावृष्टि होने की संभावना बनी हुई है। अधिकतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है। अभी दो से तीन दिनों तक तापमान में ऐसे ही गिरावट होगी।
यह भी पढ़ें

3 लोकसभा सीटों में आंधी-तूफान के साथ जमकर बरसे बादल, वोटरों ने भीगते हुए किया मतदान

यहां एक्टिव है सिस्टम (Heavy Rain Alert)

एक द्रोणिका, उत्तरी आंतरिक उड़ीसा से, छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश होते हुए, दक्षिण-पूर्व राजस्थान तक औसत समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर स्थित है । एक द्रोणिका पूर्वी विदर्भ से तेलंगाना और आंतरिक कर्नाटक होते हुए, उत्तरी तमिलनाडु तक, औसत समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊंचाई पर स्थित है।

Hindi News/ Raipur / CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में हो सकती है भयंकर बारिश, आ रहे हैं दो चक्रवाती तूफान, वज्रपात की आशंका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो