रायपुर

Weather Update: : रायपुर में हुई झमाझम बारिश से कई जगह लगा रहा जाम, सड़कों के गड्ढे पर फंसती रही गाड़ियां

Weather Update: तेज बारिश होते ही शहर के कई इलाकों में सड़कों के ऊपर पानी भर गया। इससे बार-बार ट्रैफिक जाम हो गया। जाम दूर करने ट्रैफिक पुलिस को (CG Weather) खासी मशक्कत करनी पड़ी।

रायपुरAug 19, 2023 / 10:52 am

Khyati Parihar

रायपुर में हुई झमाझम बारिश

Weather Update: रायपुर। तेज बारिश होते ही शहर के कई इलाकों में सड़कों के ऊपर पानी भर गया। इससे बार-बार ट्रैफिक जाम हो गया। जाम दूर करने ट्रैफिक पुलिस को (CG Weather) खासी मशक्कत करनी पड़ी। पूरा ट्रैफिक अमला जाम को दूर करने में लगा रहा। श्रीरामनगर, अनपुम नगर, संतोषीनगर ओवरब्रिज, मोवा ओवरब्रिज, शहीद स्मारक के सामने आदि स्थानों पर सड़क के ऊपर पानी भर गया था।
इन स्थानों पर पानी के चलते वाहन आगे नहीं बढ़ पा रहे थे। इसके अलावा सड़कों की खुदाई और उससे बने गड्ढों के चलते भी कार और दोपहिया वाहन आगे (Weather Alert) नहीं बढ़ पा रहे थे। इससे बार-बार लंबा जाम लग रहा था।
कई जगह जाम की सूचना मिलने पर ट्रैफिक पुलिस की अलग-अलग टीमों को लगाया गया था। बारिश के बावजूद जाम को दूर किया गया। सड़कों पर गड्ढों के चलते वाहन चालकों को ज्यादा परेशानी हो रही है। इसी के चलते जाम की समस्या हुई थी। -सचिंद्र चौबे, एएसपी-ट्रैफिक, रायपुर
यह भी पढ़ें

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में ‘आप’की एंट्री। आज रायपुर का दौरा करेंगे केजरीवाल और मान….कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र

खोदे गए गड्ढों में भर गया पानी

सड़क जाम की सूचना मिलने पर बारिश के बीच यातायात पुलिस की टीमें अलग-अलग स्थानों पर तैनात रही। जाम दूर करने वाहनों को कतार से चलने के निर्देश देती रही। ट्रैफिक एएसपी सचिंद्र चौबे को भी जाम खत्म कराने मौके पर पहुंचे। उल्लेखनीय है कि (Weather Update) गुरुवार की शाम भी तेज बारिश के चलते यही स्थिति बनी।
दरअसल शहर भर की सड़कों में खुदाई हुई है। इसे भरने के लिए जिस मटेरियल का उपयोग किया गया है, वह पानी से बह गया है। उन स्थानों पर अब गड्ढे हो गए हैं। इससे ज्यादा वाहन चलाने में भारी असुविधा हो रही है।
यह भी पढ़ें

नेशनल हाइवे पर पेट्रोल से भरे टैंकर में लगी भीषण आग, ड्राइवर ने ऐसी बचाई अपनी जान…..मची अफरा-तफरी

Hindi News / Raipur / Weather Update: : रायपुर में हुई झमाझम बारिश से कई जगह लगा रहा जाम, सड़कों के गड्ढे पर फंसती रही गाड़ियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.