रायपुर

Weather Update : Sept में मानसून की धमाकेदार वापसी, अगले 48 घंटे तक होगी अति भारी बारिश, गिरेंगी बिजलियां

CG Weather Update : अगले दो दिनों तक एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी से अति भारी वर्षा (Monsoon forecast) होने तथा वज्रपात होने की (IMD Alert) प्रबल संभावना है

रायपुरSep 05, 2023 / 12:08 pm

चंदू निर्मलकर

रायपुर. cg weather update : दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा होने की संभावना है। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर संभाग के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा और एक दो स्थानों में भारी वर्षा (Monsoon Forecast) दर्ज की गई। अगले दो दिनों तक एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी से अति भारी वर्षा होने तथा वज्रपात (IMD Alert) होने की प्रबल संभावना है।
यह भी पढ़ें

कमर छट महोत्सव : आज माताएं निर्जला व्रत रखकर पूजा कर मांगेंगी संतान की लंबी उम्र



CG Weather Update : मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में अधिकतम तापमान में गिरावट का दौर लगातार जारी रहेगा। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री तिल्दा तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री कुरुद में दर्ज किया गया। राजधानी में अगले दो दिनों तक बादल छाए रहेंगे। शाम को गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। बीते दो दिनों में रायपुर का पारा छह डिग्री तक गिर गया है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 28 डिग्री और 23 डिग्री रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

सड़क ही नहीं.. सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर, अब तक 163 स्टंटबाजों पर हुई कड़ी कार्रवाई



छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिन उत्तर प्रायद्वीपीय भारत, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और ओडिशा के कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं। हिमाचल प्रदेश के सात जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। 5 से 7 सितंबर तक ओडिशा और अंडमान निकोबार में तेज हवा के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई। कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की आशंका है।
यह भी पढ़ें

बढ़ रहा रायपुर का दायरा… प्रॉपर्टी की खरीदी नए निवेश क्षेत्र की ओर ज्यादा



Hindi News / Raipur / Weather Update : Sept में मानसून की धमाकेदार वापसी, अगले 48 घंटे तक होगी अति भारी बारिश, गिरेंगी बिजलियां

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.