scriptWeather Update : अगले 2 दिनों तक इन जिलों में होगी खतरनाक बारिश, जारी हुआ ऑरेंज और येलो ALERT | Weather Update : heavy rain alert for 2 days, yellow and orange alert | Patrika News
रायपुर

Weather Update : अगले 2 दिनों तक इन जिलों में होगी खतरनाक बारिश, जारी हुआ ऑरेंज और येलो ALERT

CG Weather Update : छत्तीसगढ़ के कई जिलों में दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे तापमान में भी गिरावट आई है।

रायपुरAug 19, 2023 / 06:30 pm

Kanakdurga jha

जारी हुआ ऑरेंज और येलो ALERT

जारी हुआ ऑरेंज और येलो ALERT

cg weather update : छत्तीसगढ़ के कई जिलों में दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे तापमान में भी गिरावट आई है। झमाझम बारिश से राजधानी के कुछ इलाकों में पानी भर गया है।
यह भी पढ़ें

CGPSC इंटरव्यू की तैयारी के लिए राजधानी में हो रहा निशुल्क मॉक इंटरव्यू , अभ्यर्थियों को ऐसे करवाना होगा पंजीयन

CG weather update : मौसम विभाग के अनुसार, एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पश्चिम बंगाल उत्तर ओडिशातट के उपर स्थित है। (cg weather update) इसके साथ ही उपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण भी 7.6 किमी ऊंचाई तक है। (weather alert) जिससे प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में झमाझम बारिश होने की संभावना है। (cg weather alert) वहीं कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें

ITI में रिक्त पदों पर आज से ऑनलाइन काउंसिलिंग शुरू, इस वेबसाइट पर जाकर करें आवेदन

इन जिलों के लिए आरेंज व यलो अलर्ट जारी

Heavy rain alert : मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए कुछ जिलों में आरेंज और यलो अलर्ट जारी कर दिया है। बताया जा रहा है की, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर जिलों में भारी बारिश हो सकती है। (westher update) इधर गरियाबंद,धमतरी, दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव, (weather alert) बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। (weather alert) मौसम विभाग का कहना है कि अभी कुछ दिनों तक भारी बारिश के आसार बने हुए है।

Hindi News / Raipur / Weather Update : अगले 2 दिनों तक इन जिलों में होगी खतरनाक बारिश, जारी हुआ ऑरेंज और येलो ALERT

ट्रेंडिंग वीडियो