रायपुर

Weather Update : अगले 24 घंटे तक जमकर होगी धुंआधर बारिश, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया ALERT, गिरेगी बिजली

CG Weather Update : प्रदेश में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है। दक्षिण छत्तीसगढ में हल्की बारिश हुई है।

रायपुरFeb 26, 2024 / 09:50 am

Kanakdurga jha

cg weather update : प्रदेश में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है। (weather alert) दक्षिण छत्तीसगढ में हल्की बारिश हुई है। (heavy rain alert) सोमवार-मंगलवार को रायपुर समेत प्रदेश के बस्तर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है। (weather forcaste) इसके साथ ही गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है। (weather alert)
यह भी पढ़ें

आचार्य विद्यासागर महाराज जी के नाम पर जल्द ही पुरस्कार की होगी स्थापना, बनेगी भव्य गौशाला… मंत्री अग्रवाल ने की बड़ी घोषणा

Heavy Rain Alert : प्रदेश में शुष्क हवाओं के आगमन से अधिकतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है। (heavy rain forcaste) राजधानी समेत प्रदेशभर में ठंडी हवाएं चल रही है। (IMD alert) मौसम बदलने से इन दिनों के तेज धूप से लोगों को राहत मिली है। (weather forcaste) आने वाले कुछ दिनों तक ऐसे ही मौसम बने रहने की संभावना है। (rain alert) यहां अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। (IMD forcaste)
यह भी पढ़ें

आचार्य विद्यासागर महाराज की विनयांजलि सभा पर जुटे हजारों श्रद्धालु, शांतिधारा का किया पाठ… 4 एकड़ जमीन पर बनेगा भव्य मंदिर




गर्मी से मिली राहत

Weather Forcaste : रविवार को राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलाें में बादल आने और ठंडी हवाओ के चलने से 2 डिग्री पारा गिर चुका है। (weather alert in cg) अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है। (weather forcaste) अधिकतम तापमान में गिरावट होने से बढ़ रही गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी। (IMD alert) मौसम विशेषज्ञ एची चंद्रा का कहना है कि एक चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण मराठवाड़ा और उसके आसपास के क्षेत्र के ऊपर समुद्र टल से 0.9 किमी ऊपर स्थित है, जो कि विदर्भ और दक्षिणी छत्तीसगढ़ से होते हुए तटीय आंध्रप्रदेश तक फैला हुआ है। (heavy rain frcaste)

Hindi News / Raipur / Weather Update : अगले 24 घंटे तक जमकर होगी धुंआधर बारिश, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया ALERT, गिरेगी बिजली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.