scriptWeather Update : इस दिन से सताएगी गर्मी, गर्म हवाओं केे साथ लू की होगी एंट्री… हल्की बारिश के बाद बढ़ेगा पारा | Weather Update : Heat torment this day,heat wave enter with hot winds | Patrika News
रायपुर

Weather Update : इस दिन से सताएगी गर्मी, गर्म हवाओं केे साथ लू की होगी एंट्री… हल्की बारिश के बाद बढ़ेगा पारा

Weather Update : रविवार को प्रदेश के कई जिलों में दोपहर तक हल्की बारिश हुई और दोपहर के बाद तेज धूप के साथ बादल भी छाए रहे।

रायपुरMar 04, 2024 / 11:06 am

Kanakdurga jha

weather_alert_in_chhattisgarh.jpg
cg weather update : छत्तीसगढ़ में मौसम बार-बार बदल रहा है। (weather forcaste) रविवार को प्रदेश के कई जिलों में दोपहर तक हल्की बारिश हुई और दोपहर के बाद तेज धूप के साथ बादल भी छाए रहे। (IMD alert) अब पश्चिमी विक्षोप का असर कम होने से सूरत अपने तेवर दिखाने को तैयार है। (cg weather alert) अब प्रदेश में धीरे-धीरे तापमान में वृद्धि होने के आसार दिखाई दे रहे हैं। (weather forcaste)
यह भी पढ़ें

स्टेट GST ने 8 करोड़ रूपए का वसूला टैक्स, अवैध गुटखा फैक्ट्री में की छापेमार कार्रवाई, कंपनी की आड़ में चला रहे थे धंधा



IMD Forcaste : मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव प्रदेश में कम होने के कारण बंगाल के खाड़ी से आने वाली नमी की मात्रा में गिरावट हो रही है, जिससे प्रदेश में सोमवार को मौसम शुष्क रहने की संभावना है। बता दें कि दो दिन पहले तक तीन सिस्टम सक्रिय हो गए थे, एक साथ सभी कमजोर पड़ गए हैं।
IMD Update : मौसम विभाग का कहना है कि अभी आसपास कोई नया सिस्टम बनते दिखाई नहीं दे रहा है। जिसके कारण मौसम में बदलाव होने के असार नहीं हैं। रविवार को कई जिलों में पारा 33 से 35 डिग्री के करीब दर्ज किया गया। राजधानी में सोमवार को दिन पारा 36 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

चरित्र संदेह के चलते पत्नी को तड़पा-तड़पाकर मार डाला, फिर खुद फंदे पर लटककर पति ने की आत्महत्या… सदमें में बच्चे

रात का पारा भी तेजी से बढ़ रहा

Weather Alert : सुबह के समय हवा में 59 प्रतिशत नमी दर्ज की गई थी। (cg weather alert) शाम को नमी 34 प्रतिशत दर्ज की गई। हवा गति 3 किलो मीटर प्रति घंटा दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक दिन से ज्यादा रात का पारा तेजी से बढ़ रहा है। (weather alert) मौसम विभाग के आंकड़े बताते हैं कि मार्च के महीने में रायपुर शहर का तापमान सामान्यत: 40 डिग्री के आसपास पहुंच जाता है। (weather alert) इस बार गर्मी ज्यादा उग्र रूप दिखा सकती है।

Hindi News / Raipur / Weather Update : इस दिन से सताएगी गर्मी, गर्म हवाओं केे साथ लू की होगी एंट्री… हल्की बारिश के बाद बढ़ेगा पारा

ट्रेंडिंग वीडियो