रायपुर

Weather Update : आज भी बादलों का रहेगा डेरा , इन जिलों के तापमान में होगी वृद्धि ,आज भी अलर्ट जारी

CG Weather Report : शाम के बाद ग़रज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

रायपुरMay 21, 2023 / 11:28 am

चंदू निर्मलकर

Weather Update : आज भी बादलों का रहेगा डेरा , इन जिलों के तापमान में होगी वृद्धि ,आज भी अलर्ट जारी

CG Weather Report : प्रदेश के कई जिलों में हवा में नमी बढ़ने के कारण हो रही बूंदाबांदी से दिन के तापमान में कमी दर्ज की गई है। राजधानी समेत प्रदेश का औसत तापमान तीन डिग्री तक गिर गया है। इसके असर से छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान आगामी 24 घंटों तक नहीं बढ़ेगा। (CGweather news) तेजी से वृद्धि होने की संभावना है।
शनिवार को कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई। सबसे ज्यादा तापमान राजनांदगांव व सक्ती का 43.0 डिग्री और सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री जगदलपुर में दर्ज किया गया। रविवार को भी राजधानी में बादलों का डेरा रहेगा, जिससे धूप से राहत मिलेगी। (raipur weather) शाम के बाद ग़रज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

Atmanand School Admission : लॉटरी प्रक्रिया हुई खत्म, स्कूलों में एडमिशन के लिए अंतिम डेट जारी, देखें


तापमान केंद्र अधिकतम न्यूनतम

रायपुर 40.4 25.6

बिलासपुर 41.0 26.3

पेंड्रा रोड 38.9 23.2

अंबिकापुर 39.0 24.8

जगदलपुर 34.1 21.4

दुर्ग 41.8 25.8

राजनांदगांव 43.0 25.4


यह भी पढ़ें

शादी कर ससुराल आई नई नवेली दुल्हन के साथ हो गई ये घटना, थाने पहुंचा ससुर

ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक मौसम में बदलाव का असर मध्य छत्तीसगढ़ में देखने को मिलेगा। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर संभाग के जिलों में हल्की बूंदाबांदी और वज्रपात के आसार हैं। (cg weather update) मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में उत्तर-पश्चिम से गरम हवाओं का आगमन लगातार जारी है।
इतनी बारिश

सुकमा 5, दंतेवाड़ा 4, जगदलपुर 3, छिंदगढ़ 2. कुआकोंडा, कटेकल्याण कोटा -1 से.मी वर्षा दर्ज की गई है।

यहां चलेगी लू

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर, बलोदाबाज़ार, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा में एक-दो पाकेट में लू चलने की चेतावनी जारी की गई है।

Hindi News / Raipur / Weather Update : आज भी बादलों का रहेगा डेरा , इन जिलों के तापमान में होगी वृद्धि ,आज भी अलर्ट जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.