रायपुर

Weather Alert : अगले एक सप्ताह तक ठंड का दिखेगा भयानक रुप… पश्चिमी विक्षोभ पर आया बड़ा अपडेट,10 से भी नीचे गिरा पारा

CG Weather Alert : प्रदेश में ठंड का प्रकोप लगातार जारी है। हालांकि बीते 24 घंटों में रात का पारा 1 से 2 डिग्री तक बढ़ा है, लेकिन इसका ज्यादा असर देखने को नहीं मिला है।

रायपुरDec 25, 2023 / 01:35 pm

Kanakdurga jha

cg weather Update : प्रदेश में ठंड का प्रकोप लगातार जारी है। हालांकि बीते 24 घंटों में रात का पारा 1 से 2 डिग्री तक बढ़ा है, लेकिन इसका ज्यादा असर देखने को नहीं मिला है। (weather alert) प्रदेश में बीते 10 साल का रेकार्ड देखें तो 20 दिसंबर के बाद पारा तेजी से गिरता है। (CG weather alert) मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में फिर से गलन का अहसास बढ़ेगा और पारा 9 डिग्री तक नीचे आ सकता है और बीते सालों का रेकॉर्ड टूट सकता है। (weather forcast) बता दें कि रायपुर समेत प्रदेशभर में इस साल भी यही ट्रेंड 28 से 31 दिसंबर के बीच देखने को मिल सकता है। (cg weather forcaste) रायपुर के आंकड़े के मुताबिक 29 दिसंबर 2014 को 9.2, 27 दिसंबर 2015 को 10.7, 27 दिसंबर 2017 को 11.3, 30 दिसंबर 2018 को 8.9, 28 दिसंबर 2019 को 9.6, 21 दिसंबर 2020 को 10.5 और 21 दिसंबर 2021 को 9.2 दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ें

बड़ी खबर : चलती बाइक पुल से गिरी… पिता कि तड़पकर मौत, बेटे की हालत गंभीर



अब मौसम शुष्क, घटेगा पारा

पश्चिमी विक्षोभ के गुजर जाने के कारण नमी खत्म हो गई है। जिसके कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी। (cg weather news) इसके अलावा पूर्व से गर्म हवा आ रही है इसके कारण न्यूनतम तापमान थोड़ी सी वृद्धि हुई है। अगले 48 घंटों में प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। रविवार को रायपुर में पारा 13.8 डिग्री पर रहा। 10 शहरों में रात का तापमान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया। (weather update) मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल ठंड से राहत से ज्यादा राहत मिलने की संभावना कम है। जशपुर, कोरबा, कोरिया और अंबिकापुर में घना कोहरा छा रहा है।
यह भी पढ़ें

Train Cancelled : साउथ इंडिया से आने वाली कई ट्रेनें हुई कैंसिल… इन एक्सप्रेस ने भी बदला मार्ग, स्टेशन जाने से पहले देखे लिस्ट



उत्तरी हवाओं का असर होगा तेज

वर्तमान में प्रदेश के मौसम को प्रभावित करने वाली कोई प्रभावी मौसम प्रणाली भी सक्रिय नहीं है। हवाओं का रुख पूर्वी एवं उत्तर-पूर्वी बना हुआ है। (imd alert) उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। उत्तर भारत कड़ाके की ठंड की चपेट में है। (weather forcast) वहां से आ रही सर्द हवाओं के कारण प्रदेश में एक बार फिर सिहरन बढ़ सकती है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अभी दो-तीन दिन तक मौसम का मिजाज इसी तरह बना रह सकता है। इसके बाद रात के तापमान में तेजी से गिरावट हो सकती है।

Hindi News / Raipur / Weather Alert : अगले एक सप्ताह तक ठंड का दिखेगा भयानक रुप… पश्चिमी विक्षोभ पर आया बड़ा अपडेट,10 से भी नीचे गिरा पारा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.