रायपुर

Weather Update: ठिठुरने के लिए हो जाएं तैयार! अगले 10 दिनों में दस्तक देगी ठंड, IMD का बड़ा अपडेट

Weather Update: छत्तीसगढ़ में अगले 10 दिनों में ठंड दस्तक देने वाली है। जिससे आने वाले दिनों में तापमान में तेज गिरावट देखने को मिल सकती है।

रायपुरOct 16, 2024 / 09:45 am

Laxmi Vishwakarma

Weather Update: छत्तीसगढ़ समेत पूरे भारत से दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई हो गई है, और अब प्रदेश के मौसम में धीरे-धीरे बदलाव देखा जा रहा है। मंगलवार को मानसून की वापसी के बाद अब ठंडी हवाओं के आगमन की संभावना बढ़ गई है, जिससे आने वाले दिनों में तापमान में तेज गिरावट देखने को मिल सकती है।

Weather Update: मौसम शुष्क रहने की संभावना

फिलहाल उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं, लेकिन सुबह के समय हल्की ठंडक का भी अनुभव हो रहा है। हालांकि, दिन में तेज धूप निकलने से गर्मी का असर बना हुआ है।
मौसम विभाग ने यह भी जानकारी दी है कि प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि, बीच-बीच में बादलों की आवाजाही बनी रह सकती है, लेकिन बारिश की संभावना न के बराबर है।
यह भी पढ़ें

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, आज भी इन जिलों में होगी भयंकर बारिश….Alert

विभाग ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में आसमान साफ रहेगा, जिससे तापमान में और गिरावट हो सकती है। इस बदलाव से लोग थोड़ी राहत की उम्मीद कर रहे हैं, खासकर वे लोग जो लंबे समय से उमस और गर्मी का सामना कर रहे हैं।

सामान्य से 2.3 डिग्री ज्यादा

Weather Update: अक्टूबर का तीसरा सप्ताह शुरू हो गया है, लेकिन राजधानी में उमस ने लोगों ने बेहाल कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, इस माह के अंत तक उमस खत्म होने की संभावना है। दरअसल तब हल्की ठंड दस्तक देगी। राजधानी में मंगलवार को अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2.3 डिग्री ज्यादा है।
वहीं, न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहा। यह सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा है। दिन व रात के तापमान में करीब 10 डिग्री का अंतर है। आने वाले दिनों में ये अंतर कम होगा। इससे लोगों को उमस से राहत मिलेगी। पिछले 24 घंटे में कोंटा, लटोरी, शंकरगढ़ में दो, लैलूंगा व राजपुर में एक-एक सेमी पानी गिरा। कुछ स्थानों पर इससे कम बारिश दर्ज की गई।

Hindi News / Raipur / Weather Update: ठिठुरने के लिए हो जाएं तैयार! अगले 10 दिनों में दस्तक देगी ठंड, IMD का बड़ा अपडेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.