रायपुर

Weather Update : तापमान में हुआ बड़ा बदलाव ! बारिश होगी या बढ़ेगी ठंड ?… देखें मौसम विभाग की भविष्यवाणी

Weather Forecaste : हवा की दिशा अभी भी पूर्व व दक्षिण पूर्व बनी हुई है। प्रदेश में 2 जनवरी को मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

रायपुरJan 02, 2024 / 12:05 pm

Kanakdurga jha

Weather Alert : पश्चिमी विक्षोभ आगे बढ़ गया है। इसके बाद भी हवा की दिशा अभी भी पूर्व व दक्षिण पूर्व बनी हुई है। (cg weather forecaste) प्रदेश में 2 जनवरी को मौसम शुष्क रहने की संभावना है। (weather forecaste) इस वजह से रात के तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है, लेकिन दिन के तापमान में गिरावट हो रही है। (heavy rain alert) इसी क्रम में गुरुवार तक जारी रहेगा। (rain alert) प्रदेश के अधिकांश शहरों में रात का तापमान 13 से 15 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। अभी हवाओं के साथ नमी भी आ रही है। (rain forecaste) इससे प्रदेश के अधिकतर शहरों में बादल बने हुए हैं। (cg weather update) बादलों की मौजूदगी के कारण रात का तापमान बढ़ने लगा है।
यह भी पढ़ें

16 एंबुलेंस में हो रही थी गांजे की तस्करी… पुलिस को कर रहे थे गुमराह, जब्त



6 के बाद फिर बढ़ेगी ठंड : मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से चार दिनों तक ठिठुरन भी थोड़ी कम होगी। (weather alert) 6 जनवरी के बाद फिर से मौसम का मिजाज बदलेगा और ठंड बढ़ने लगेगी। सोमवार को प्रदेश भर में अंबिकापुर सबसे ठंडा रहा। (weather forcaste) यहां न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। (weather update) जो बीते 21 दिसंबर को 5 डिग्री तक पहुंच गया था।

Hindi News / Raipur / Weather Update : तापमान में हुआ बड़ा बदलाव ! बारिश होगी या बढ़ेगी ठंड ?… देखें मौसम विभाग की भविष्यवाणी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.