scriptWeather Update: 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक भारी बारिश का Alert जारी, इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, पड़ेगी कड़ाके की ठंड | Weather Update: Alert issued for heavy rain from 30 November to 2 December | Patrika News
रायपुर

Weather Update: 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक भारी बारिश का Alert जारी, इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, पड़ेगी कड़ाके की ठंड

Rain Alert: छत्तीसगढ़ में इस समय मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। जहां कड़ाके की ठंड ने लोगों को ठिठुरन में डाला है, वहीं 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है।

रायपुरNov 29, 2024 / 12:43 pm

Khyati Parihar

Weather Update
Weather Update: आसमान में बादल छाने के बाद भी राजधानी में गुलाबी जाड़ा जमा हुआ है। बंगाल की खाड़ी में बन रहे गहरे कम दबाव के क्षेत्र के कारण राजधानी समेत प्रदेश के कुछ इलाकों में 30 नवंबर को बारिश हो सकती है। यही नहीं सुबह गहरा कोहरा भी छा सकता है। बादल आंशिक मेघमय रहेगा। वहीं, 29 नवंबर को न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की वृद्धि हो सकती है। इससे ठंड में मामूली कमी आएगी।

30 नवंबर से प्रदेश में बारिश के आसार

मौसम विभाग ने जानकारी दी कि एक गहरा प्रेशर दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है। इस सिस्‍टम के एक्टिव होने के साथ ही यह उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है। यह सिस्‍टम और सक्रिय हो सकता है। यह उत्तर-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने के साथ ही श्रीलंका तट और फिर तमिलनाडु तट के पास पहुंच सकता है। इसी के कारण छत्‍तीसगढ़ के दक्षिणी इलाकों में 30 नवंबर से बारिश होने की संभावना बनी हुई है। इसके चलते बस्‍तर संभाग के जिलों में बारिश की संभावना अधिक है।
यह भी पढ़ें

Weather Update: हाड़ कंपा देने वाली ठंड के लिए हो जाएं तैयार, IMD ने जारी की चेतवानी, बन रहे कोहरे के आसार

Weather Update: जानिए किस जिले में होगी बारिश

बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम बन रहा है, जिसका असर प्रदेश के मौसम पर दिखाई देगा। इसके प्रभाव से 30 नवंबर को जशपुर, बलरामपुर, रायगढ़, सारंगढ़, बिलाईगढ़, जांजगीर, गरियाबंद, महासमुंद, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर जिलों के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं, 1 से 2 दिसंबर के बीच बस्तर और सरगुजा संभाग के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है।

देखिए तापमान

राजधानी में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम है। अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री रहा, यह सामान्य से एक डिग्री से कम है। राजधानी में पिछले सप्ताहभर से अच्छी ठंड पड़ रही है। नवंबर में इतनी ठंड नहीं पड़ती। उत्तर छत्तीसगढ़ में शीतलहर जैसे हालात है। अंबिकापुर, बलरामपुर, जशपुर, मैनपाट में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मैदानी इलाकों में भी अच्छी ठंड है।
दुर्ग में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री है, जो सामान्य से 3.6 डिग्री कम है। वहीं जगदलपुर में पारा 12 डिग्री के करीब है। सबसे कम तापमान अंबिकापुर में 8.5 डिग्री रहा। बंगाल की खाड़ी में आए साइक्लोन फेंगल के कारण प्रदेश में नम हवा आ रही है। इसके कारण बादल छा रहे हैं। बारिश होने से धान की खरीदी (Weather Update) व मिंजाई प्रभावित होने की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार बादल छाने से ठंड कम होगी। इसके बाद दिसंबर में फिर कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है।

Hindi News / Raipur / Weather Update: 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक भारी बारिश का Alert जारी, इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, पड़ेगी कड़ाके की ठंड

ट्रेंडिंग वीडियो