राजधानी के इन स्थानों में यलो अलर्ट जारी Meteorological Department issued yellow alert : प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने व गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। इसके साथ ही मौसम विभा ने रायपुर सहित मैदानी (cg weather alert) इलाकों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं सोमवार को देर रात से सुबह तक घने बादलों के बाद 9 सेंटीमीटर बरसात हुई है। दुर्ग में 5.6 सेंटीमीटर व राजनांदगांव में 2 सेंटीमीटर बरसात दर्ज हुई है। अब तक प्रदेश के 11 जिलों में सामान्य से कम वर्षा हुई है। वहीं 14 जिलों में सामान्य व सामान्य से अधिक वर्षा हो चुकी है।
यह भी पढ़ें
Trains cancelled : 16 से 20 जुलाई तक नहीं चलेगी ये 20 ट्रेनें, रायपुर से दुर्ग आने-जाने वालों की बढ़ेगी परेशानी
जिलों में बारिश के आकंड़े भारी बारिश के चलते रायपुर में सबसे ज्यादा 9 सेमी बारिश के आकंड़े दर्ज की गई हैं। साथ ही बालोद 7, कुरूद, डौंडीलोहारा, भैरमगढ़, राजिम – 6, गुंडरदेही, धमतरी, छुरा, गुरुर, मानपुर, चारामा, पौंडीउपरोरा 5 मोहला, राजनांदगांव 4 लोरमी मगरलोड, भोपालपटनम, पखांजूर, बीजापुर, भानुप्रतापपुर में 3 सेमी वर्षा दर्ज की गई। यह भी पढ़ें