scriptदिन में उमस, शाम को मौसम ने बदली करवट, धूलभरी आंधी व ओले के साथ बारिश | Weather in the evening with rain, dusty wind and rain in city | Patrika News
रायपुर

दिन में उमस, शाम को मौसम ने बदली करवट, धूलभरी आंधी व ओले के साथ बारिश

शहर में पिछले तीन दिनों से सबसे ज्यादा बारिश शनिवार को 18 मिमी हुई

रायपुरApr 08, 2018 / 11:28 am

Deepak Sahu

Raipur weather news

दिन में उमस, शाम को मौसम ने बदली करवट, धूलभरी आंधी व ओले के साथ बारिश

रायपुर . पिछले चार-पांच दिनों से बदले मौसम का मिजाज शनिवार को भी वैसा ही रहा। सुबह से ही आसमान में हल्के बादल छाए रहे। इससे दिनभर उमस पड़ती रही। अपरान्ह तीन बजते ही मौसम ने फिर से अचानक करवट ली और धूलभरी आंधी चलने लगी। शाम चार बजे करीब तेज हवा के साथ तेज बारिश भी शुरू हो गई। शहर में पिछले तीन दिनों से सबसे ज्यादा बारिश शनिवार को 18 मिमी हुई। जो प्रदेश में भी सबसे ज्यादा बारिश है।

Hindi News / Raipur / दिन में उमस, शाम को मौसम ने बदली करवट, धूलभरी आंधी व ओले के साथ बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो