रायपुर

बदलता मौसम: ठंड से नहीं मिलेगी राहत, रात का पारा सामान्य से 5 डिग्री अधिक, इन जगहों में बारिश के आसार

छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया। राजधानी सहित दक्षिणी छत्तीसगढ़ में जहां मौसम शुष्क है, वहीं उत्तरी छत्तीसगढ़ में बादल छाए हुए है।

रायपुरJan 18, 2020 / 09:39 pm

CG Desk

बदलता मौसम: ठंड से नहीं मिलेगी राहत, रात का पारा सामान्य से 5 डिग्री अधिक, इन जगहों में बारिश के आसार

रायपुर . छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया। प्रदेश में मौसम के दो रंग देखने को मिल रहा है। राजधानी सहित दक्षिणी छत्तीसगढ़ में जहां मौसम शुष्क है, वहीं उत्तरी छत्तीसगढ़ में बादल छाए हुए है। राजधानी रायपुर में शनिवार को दिन का तापमान सामान्य एक डिग्री अधिक था, जबकि रात का तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक था। रायपुर में रात का पारा 18.9 डिग्री और दिन का तापामन 29.2 डिग्री था।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मौसम शुष्क रहा। न्यूनतम तापमानों में प्रदेश के रायपुर, बस्तर व दुर्ग संभागों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। बिलासपुर व सरगुजा संभागों में विशेष परिवर्त नहीं हुए है। रायपुर संभाग में सामान्य से चिन्हांकित अधिक, बिलासपुर, सरगुजा तथा दुर्ग संभाग में सामान्य से उल्लेखनीय अधिक तथा बस्तर संभाग में सामान्य से अधिक रहे।
प्रदेश में सबसे कम तापमान 13.6 डिग्री अंबिकापुर में रहा। रविवार को राजधानी में आकाश मुख्यत: साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रहने की संभावना है। जबकि उत्तरी छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना है। आगामी दो दिन बाद प्रदेश में मौसम मुख्यत : शुष्क रहने की संभावना है।
कहां कितना रहा तापमान
रायपुर- 29.2- 18.9
बिलासपुर- 27.6-17.4
पेंड्रारोड- 22.7-13.8
अंबिकापुर- 22.2- 13.6
जगदलपुर- 30.3-14.4
दुर्ग- 28.2-17.2
राजनांदगांव- 28.0- 18.0

Click & Read More Chhattisgarh News.

आपका शहर है कितना स्वच्छ, जानने आई दिल्ली की टीम, घूम-घूमकर ले रहे फीडबैक
यातायात के आड़े आ रहा था बंगले की दीवार, मंत्री ने दिया तोड़ने का आदेश

हुस्न की जाल में फंसाकर युवती ने की अवैध संबंध की रिकॉर्डिंग, Video वायरल करने की धमकी देकर कर रही थी ब्लैकमेल
50 करोड़ रुपए खर्च के बाद भी बस्तर में नहीं रुका फ्लोराइड का कहर, 30 हजार लोगों की जिंदगी खतरे में

Online दोस्ती और सस्ते में सामान देने का लालच देकर लूट रहे बदमाश,पुलिस कर रही लोगों को जागरूक
मारपीट, अशलील हरकतें और बाथरूम साफ कराते हैं सीनियर्स, छात्रों ने कोतवाली थाना में दर्ज कराई शिकायत

Hindi News / Raipur / बदलता मौसम: ठंड से नहीं मिलेगी राहत, रात का पारा सामान्य से 5 डिग्री अधिक, इन जगहों में बारिश के आसार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.