रायपुर

मौसम का सितम: उत्तरी जिलों में बारिश के आसार, 8 फरवरी के बाद ही ठंढ से मिलेगी राहत

प्रदेश के सभी संभागों में न्यूनतम तापमानों में वृद्धि हुई है। बस्तर संभाग में तापमान सामान्य से अधिक रहा। प्रदेश में सबसे कम तापमान न्यूनतम 12.0 डिग्री अंबिकापुर में दर्ज किया गया।

रायपुरFeb 05, 2020 / 08:15 pm

Karunakant Chaubey

मौसम का सितम: आज भी उत्तरी जिलों में बारिश के आसार, 8 फरवरी के बाद ही ठंढ से मिलेगी राहत

रायपुर. पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। मंगलवार की रात प्रदेश के अधिकांश जगहों पर झमाझम बारिश हुई। बुधवार को सुबह घना कोहरा छाया रहा। कुछ जगहों पर तो नौ बजे के बाद कोहरा साफ हुआ। इसके बाद दिनभर ठिठुरन भरी ठंड पड़ती रही।

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को भी खासकर उत्तरी छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर ओले के साथ बारिश होने के आसार हैं। इधर रायपुर में आकाश आशिंक मेघमय रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है।

कौतुहल का विषय बना विलुप्त हो रहा दुर्लभ प्रजाति का गिद्ध, जांच के बाद चिकित्स्कों ने कही ये बात…

रायपुर,सरगुजा, बस्तर और दुर्ग संभाग में शीत लहर की स्थिति बनी हुई है। प्रदेश के सभी संभागों में न्यूनतम तापमानों में वृद्धि हुई है। बस्तर संभाग में तापमान सामान्य से अधिक रहा। प्रदेश में सबसे कम तापमान न्यूनतम 12.0 डिग्री अंबिकापुर में दर्ज किया गया।

कहां कितनी बारिश

बालोद 3 सेमी, तखतपुर, अकलतरा, बिलासपुर मालखरौदा, कवर्धा, मस्तूरी, मुंगेली, खरसिया में 2-2 सेमी, जैजैपुर, कोटा, बिल्हा, मैनपुर, जांजगीर, मरवाही, पामगढ़, शिवरीनारायण, भैयाथान, पेंड्रारोड, डभरा, साजा में एक-एक सेमी बारिश हुई, जबकि अन्य स्थानों पर इससे कम बारिश दर्ज की गई।

तापमान में कहां कितनी गिरावट

रायपुर – 23.4 – सामान्य से कम – 6 डिग्री
बिलासपुर – 24.4 – सामान्य से कम – 6 डिग्री

पेंड्रारोड – 22.5 – सामान्य से कम – 4 डिग्री
अंबिकापुर – 20.1 – सामान्य से कम – 5 डिग्री

जगदलपुर – 25.3 – सामान्य से कम – 5 डिग्री
दुर्ग – 22.6 – सामान्य से कम – 6 डिग्री

राजनांदगांव- 21.5 – सामान्य से कम – 6 डिग्री

खराब मौसम से 6 फ्लाइटें डॉयवर्ट

खराब मौसम की वजह से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से आने और जाने वाली फ्लाइट में भारी लेटलतीफी देखी गई। माना एयरपोर्ट में 5 फरवरी को पहली फ्लाइट की लैडिंग दोपहर 12.24 बजे हुई। घने कोहरे और विजिविल्टिी कमजोर होने की वजह से माना एयरपोर्ट में लैडिंग कराना संभव नहीं हो सका।

सुबह 6 से 9 बजे के बीच माना एयरपोर्ट पहुंचने वाली 6 फ्लाइट को क्रमश: भोपाल, भुवनेश्वर, नागपुर डायवर्ट किया गया, जिसमें दिल्ली-रायपुर फ्लाइट को भुवनेश्वर, इंदौर-रायपुर फ्लाइट को भोपाल, दिल्ली-रायपुर की एक अन्य फ्लाइट को भुवनेश्वर,दिल्ली -रायपुर फ्लाइट को नागपुर, बेंगलूरु-रायपुर फ्लाइट को भुवनेश्वर डायवर्ट किया गया।

माना एयरपोर्ट में विमानों की लैडिंग क्रमश: दिल्ली की फ्लाइट दोपहर 12.43 बजे, इंदौर की फ्लाइट दोपहर 12.24 बजे, दिल्ली की एक अन्य फ्लाइट दोपहर 1.07 बजे, हैदराबाद की फ्लाइट दोपहर 1.01 बजे, दिल्ली की एक और फ्लाइट दोपहर 1.25 बजे व बेंगलूरु की फ्लाइट दोपहर 1.34 बजे माना एयरपोर्ट पहुंची।

ये भी पढ़ें: लापरवाही: दादी चम्मच से पिला रही थीं नवजात बच्ची को दुध, सांस की नली जाम होने से दर्दनाक मौत

Hindi News / Raipur / मौसम का सितम: उत्तरी जिलों में बारिश के आसार, 8 फरवरी के बाद ही ठंढ से मिलेगी राहत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.