रायपुर

CG Weather Update: प्रदेश में चक्रवाती तूफान मिचौंग की एंट्री, अगले 2 दिनों तक होगी ताबड़तोड़ बारिश, Alert

Weather Update: चक्रवाती तूफान मिचौंग के असर से दिसंबर महीने के पहले सप्ताह में बारिश ने राजधानी का पिछले 12 वर्षों का रेकाॅर्ड तोड़ दिया है। मौसम में हुए बदलाव की वजह से सोमवार रात हुई बारिश के बाद मंगलवार सुबह से ही राजधानी रायपुर सहित प्रदेश भर में जोरदार बारिश हुई।

रायपुरDec 06, 2023 / 10:01 am

Khyati Parihar

IMD Weather Alert: चक्रवाती तूफान मिचौंग के असर से दिसंबर महीने के पहले सप्ताह में बारिश ने राजधानी का पिछले 12 वर्षों का रेकाॅर्ड तोड़ दिया है। मौसम में हुए बदलाव की वजह से सोमवार रात हुई बारिश के बाद मंगलवार सुबह से ही राजधानी रायपुर सहित प्रदेश भर में जोरदार बारिश हुई। 10 वर्ष पहले रायपुर में नौ दिसंबर 2010 को 64.1 मिमी वर्षा दर्ज हुई थी। इसके बाद से दिसंबर के पहले सप्ताह बारिश नहीं हुई थी। अब 5 दिसंबर को 26.7 मिमी वर्षा हुई है। मंगलवार को प्रदेशभर में दिन का पारा 5 से 10 डिग्री तक गिर गया है।
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि बुधवार को प्रदेशभर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश के आसार हैं। गुरुवार और शुक्रवार की सुबह घना कोहरा छाया रहेगा। दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर संभाग के जिलों में मध्यम बारिश होगी, जबकि सरगुजा संभाग के जिलों में हल्की वर्षा होने की संभावना है। भारी बारिश का क्षेत्र मुख्यतः बस्तर संभाग के जिले हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें

नगर निगम में हो सकता है बड़ा उलटफेर! ढेबर समेत इन महापौरों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी

अगले चार दिन तक रात के पारे में कमी

मंगलवार को प्रदेश भर में दिन का पारा 5 से 10 डिग्री तक गिर गया है। रायपुर में रात का पारा 20 डिग्री के आसपास था। अब दिन में ही 20 डिग्री तक पहुंच गया है। रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक कम हुआ है। अगले चार दिनों से रात का पारा गिर सकता है। अधिकतम तापमान में काफी ज्यादा गिरावट हो चुकी है। इसलिए 6 दिसंबर को ज्यादा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।
जिला – अधि.- न्यू.
रायपुर- 20.1 – 19.2
बिलासपुर- 19.2 – 18.2
पेंड्रारोड- 19.9 – 16.8
अंबिकापुर-21.5 – 17.8
जगदलपुर- 23.4 – 19.8
दुर्ग- 25.4 – 19.0
राजनांदगांव- 21.0 – 20.2
(तापमान डिग्री सेल्सियस में)

यह भी पढ़ें

विधायकों की बढ़ी सुरक्षा, 500 जवानों की तैनाती

Hindi News / Raipur / CG Weather Update: प्रदेश में चक्रवाती तूफान मिचौंग की एंट्री, अगले 2 दिनों तक होगी ताबड़तोड़ बारिश, Alert

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.