छत्तीसगढ़ में ‘विष्णु’ युग की शुरूआत, पीएम मोदी ने दी बधाई, देखिए समारोह की तस्वीरें
मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में कोई प्रभावी मौसम प्रणाली के सक्रिय नहीं रहने से मौसम शुष्क बना हुआ है। उत्तर भारत की तरफ से आ रही उत्तरी हवाओं के कारण रात के समय ठंड बरकरार है। वही इस बार अलनिनो प्रभाव के मजबूत होने से पूरे देश में न्यूनतम तापमान में अपेक्षाकृत कमी नहीं आ रही है। पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद गुरूवार से ठंड का असर कुछ बढ़ सकता है।
पिता ने अपनी ही बेटी के साथ की दरिंदगी, मासूम पुलिस से बोलीं- बंधक बनाया और तीन महीने तक..
दिन में ठंड का मिला-जुला असर, रात में बढ़ी सिहरन बहरहाल मौसम का मिजाज अभी दिन में जहां मिला-जुला है वहीं रात में पहाड़ों से आने वाली सर्द हवा सिहरन बढ़ा रही है। यानी दिन तो ठंड का असर कुछ कम है पर रात में ठंड असर दिखा रही है। ठंड से बचने लोग गर्म कपड़ों के अलावा अलाव का सहारा लेने विवश है। मंगलवार को भी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहा। दिन भर धूप खिली रही बीच में चंद पल के लिए हल्के बादल भी आते-जाते रहे।
जिला – अधि. – न्यू.
रायपुर – 27.4 – 14.2
बिलासपुर – 26.4 – 14.4
पेंड्रारोड – 24.8 – 12.0
अंबिकापुर – 24.1 – 08.9
जगदलपुर – 26.9 – 13.8
दुर्ग- 24.4 – 14.0
राजनांदगांव – 28.0 – 14.0