29 जून से बारिश बंद होने के कारण तापमान 12 डिग्री तक बढ़ गया है। भारी उमस के कारण लोग बेचैन हैं। प्रदेश में अधिकतम तापमान में अगले 3 दिनों में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। प्रदेश में एक-दो स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 39.0 डिग्री तिल्दा तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री कबीरधाम में दर्ज किया गया। सोमवार को जशपुर के दुलदुला में 3, पेंड्रा रोड में 11 सेमी बारिश हुई।
फिर हवा में 83 फीसदी नमी बीते पांच दिनों से हवा में नमी का स्तर काफी कम हो गया था। रविवार के बाद से फिर से हवा में नमी आने का सिलसिला शुरू हुआ। सोमवार को 83 फीसदी तक नमी दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन में यह आंकड़ा 90 फीसदी तक पहुंच सकता है।
बना हुआ है यह सिस्टम मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर फिरोजपुर, करनाल, शाहजहांपुर, सुल्तानपुर, डाल्टनगंज, दीघा और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। एक द्रोणिका उप हिमालयीन पश्चिम बंगाल से उत्तर छत्तीसगढ़ तक 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है।