यह भी पढ़ें
रायपुर के इन सड़कों पर ऑटोवालों का राज… 2 पहिए वाहन को भी नहीं दे रहे रास्ता, नहीं लग रहा जुर्माना
शुरुआती सप्ताह के मौसम में उतार-चढ़ाव Weather Alert : मौसम विज्ञानी का कहना है कि इस समय उत्तर से ठंडी हवा आ रही है, जबकि पूर्व से गर्म हवा चल रही है। दोनों हवाओं के मिलन के कारण कोहरे की स्थिति बन रही है, वहीं पूर्वी हवा के चलते पूरी तरह से सर्द हवा का प्रवेश नहीं हो रहा है। (weather alert in chhattisgarh) इसके कारण तापमान में बहुत ज्यादा गिरावट नहीं हो रही है। अभी एक दो दिन मौसम का मिजाज इसी तरह रहेगा। वहीं नए साल का शुरुआती सप्ताह तक मौसम में उतार-चढ़ाव दिखेगा।
बदला हवाओं का रुख, रात के तापमान में बढ़ोतरी weather update : मौसम विभाग के अनुसार अगले दो तीन दिन मौसम इसी तरह रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान में हल्का उतार चढ़ाव का दौर जारी रहेगा। इसके बाद 29 दिसंबर से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। (weather alert in cg) यह विक्षोभ मजबूत होने की संभावना है, ऐसे में इसके असर के कारण 30 दिसंबर से 2-3 जनवरी तक प्रदेश में अनेक स्थानों पर कई जिलों में बूंदाबांदी के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना हो सकती है।
यह भी पढ़ें
Corona Alert : छत्तीसगढ़ में कोरोना का आतंक… 1200 से ज्यादा मिले वायरल फीवर के मरीज, अब तक इतनों की मौत
अंबिकापुर – 27.2 – 08.2
पेंड्रारोड – 27.0 – 10.6
जगदलपुर – 29.0 – 11.4
राजनावंदगांव – 29.0 – 11.9
बिलासपुर – 28.4 – 13.8
रायपुर – 29.1 – 15.5
दुर्ग – 28.8 – 13.5