Raipur News : शहर को स्मार्ट बनाने व लोगों को सुविधा देने कई जगहों पर वाटर एटीएम लगाया गया है, लेकिन रखरखाव के अभाव में कहीं मशीन गायब हो गई है तो कहीं मशीन की जाली में ताला लटका हुआ है। पूरे शहर में वाटर एटीएम बंद हालत में कबाड़ हो रहे हैं। इस ओर न तो निगम प्रशासन ध्यान दे रहा है और न ही स्मार्ट सिटी प्रबंधन। नतीजा जनता अव्यवस्थाओं से जूझ रही है।
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मशीन क्षतिग्रस्त बूढ़ापारा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित मशीन से सिक्के डालने वाली जगह को उखाड़ा जा चुका है। इस वाटर एटीएम को दुरुस्त करने के बजाए, साधारण नल लगाया गया है। 24 घंटे पानी मिलने के स्थान पर नल कई दिनों तक बंद रहता है। सुरक्षाकर्मी ने बताया कि हम खुद पीने के पानी को तरस रहे हैं।
पत्रिका की टीम ने जब सरोना बीएसयूपी कॉलोनी का दौरा किया तो, पार्षद राजेश ठाकुर ने बताया, वार्ड में दो स्थानों पर वाटर एटीएम लगना था। इसमें से एक ही लग पाया है वह मशीन भी 3 साल से बंद है। इसकी शिकायत महापौर व निगम के अधिकारियों से की गई है।
क्या है वाटर एटीएम
वाटर कूलर जैसी एक मशीन, जिसे सड़कों पर लगाया जाता है। इसमें एक रुपए का सिक्का डालने पर एक लीटर शुद्ध शीतल जल निकलता है। जयस्तंभ चौक की दोनों मशीन बंद
वाटर कूलर जैसी एक मशीन, जिसे सड़कों पर लगाया जाता है। इसमें एक रुपए का सिक्का डालने पर एक लीटर शुद्ध शीतल जल निकलता है। जयस्तंभ चौक की दोनों मशीन बंद
जयस्तंभ चौक में जनता की सुविधा के लिए दो वाटर एटीएम लगाए गए थे। पहली मशीन मल्टी लेवल पार्किंग के पास तो दूसरी पुराना नगर निगम मुख्यालय भवन के पास। दोनों मशीनें बंद हैं। पुराने निगम मुख्यालय के पास से मशीन हटा ली गई है।
नगर निगम ने यहां लगवाई थी मशीन
नगर निगम मुख्यालय ने शहर के पंडरी जिला अस्पताल, मोवा नहरपारा कांपा, जोन-3 शंकर नगर, रायपुरा इंद्रप्रस्थ बीएसयूपी कॉलोनी, तेलीबांधा बीएसयूपी कॉलोनी, कचना बीएसयूपी-1, कचना बीएसयूपी-2, दलदल सिवनी बीएसयूपी, हीरापुर सोनडोंगरी बीएसयूपी, सरोना बीएसयूपी-1, सड्डू बीएसयूपी-1, सड्डू बीएसयूपी-2, सरोना बीएसयूपी-2, भाठागांव ढेबर सिटी, भाठागांव नत्थानी बीएसयूपी, भाठागांव वॉलफोर्ट सिटी के पीछे बीएसयूपी कॉलोनी एम्स गेट-2 गुरुद्वारा के पास, सरस्वती नगर थाना, आमानाका चौक, डब्ल्यूआरएस कॉलोनी और आंबेडकर अस्पताल मेन गेट के पास।
नगर निगम मुख्यालय ने शहर के पंडरी जिला अस्पताल, मोवा नहरपारा कांपा, जोन-3 शंकर नगर, रायपुरा इंद्रप्रस्थ बीएसयूपी कॉलोनी, तेलीबांधा बीएसयूपी कॉलोनी, कचना बीएसयूपी-1, कचना बीएसयूपी-2, दलदल सिवनी बीएसयूपी, हीरापुर सोनडोंगरी बीएसयूपी, सरोना बीएसयूपी-1, सड्डू बीएसयूपी-1, सड्डू बीएसयूपी-2, सरोना बीएसयूपी-2, भाठागांव ढेबर सिटी, भाठागांव नत्थानी बीएसयूपी, भाठागांव वॉलफोर्ट सिटी के पीछे बीएसयूपी कॉलोनी एम्स गेट-2 गुरुद्वारा के पास, सरस्वती नगर थाना, आमानाका चौक, डब्ल्यूआरएस कॉलोनी और आंबेडकर अस्पताल मेन गेट के पास।
इतनी राशि का किया भुगतान
नगर निगम द्वारा लगाए गए वाटर एटीएम रखरखाव का भुगतान अब तक 174.49 लाख रुपए ठेकेदार मेसर्स यूरोकेयर इंटरप्राइजेस, दुर्ग को किया जा चुका है। स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा स्थापित वाटर एटीएम के लिए कुल अनुबंधित राशि 160.20 लाख में से 133.60 लाख रुपए का भुगतान ठेकेदार मेसर्स यूरोकेयर इंटरप्राइजेस दुर्ग को किया गया है।
नगर निगम द्वारा लगाए गए वाटर एटीएम रखरखाव का भुगतान अब तक 174.49 लाख रुपए ठेकेदार मेसर्स यूरोकेयर इंटरप्राइजेस, दुर्ग को किया जा चुका है। स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा स्थापित वाटर एटीएम के लिए कुल अनुबंधित राशि 160.20 लाख में से 133.60 लाख रुपए का भुगतान ठेकेदार मेसर्स यूरोकेयर इंटरप्राइजेस दुर्ग को किया गया है।
वाटर एटीएम बंद या मशीन गायब हुए हैं, उसके लिए जांच कमेटी का गठन किया जा रहा है। जांच के बाद जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी। – सतनाम पनाग, अध्यक्ष, जल विभाग, नगर निगम, रायपुर