रायपुर

Mega Block : एक-एक ट्रेन के लिए 5 से 6 घंटे का करना पड़ रहा इंतजार, इतने दिनों तक नहीं मिलेगी राहत

CG Raipur Railway : रायपुर स्टेशन में ब्लाक के कारण अलग-अलग तारीख में ट्रेनें उरकुरा से सरोना मालागाड़ी बायपास होकर चलाई जा रही है।

रायपुरMay 06, 2023 / 11:53 am

चंदू निर्मलकर

Mega Block : एक-एक ट्रेन के लिए 5 से 6 घंटे का करना पड़ रहा इंतजार, इतने दिनों तक नहीं मिलेगी राहत

CG Raipur Railway : रायपुर स्टेशन के यार्ड को ऑटोमैटिक करने और वाल्टेयर लाइन की दूसरी पटरी को जोड़ने का काम तेजी से चल रहा है। शुक्रवार को दुर्ग और बिलासपुर तरफ से आने वाली ट्रेनों को काफी देर तक रोककर रायपुर स्टेशन से ट्रेनें बारी-बारी से चलाई गईं। स्टेशन में ब्लाक के कारण अलग-अलग तारीख में ट्रेनें उरकुरा से सरोना मालागाड़ी बायपास होकर चलाई जा रही है। इसलिए यात्रियों के सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे सुरक्षा बल ने उरकुरा में 5 और सरोना स्टेशन में 2-2 जवानों को तैनात किया है।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें: रेलवे लाइन के विरोध में कांकेर जिले के 58 गांव, 13 दिनों से जारी है प्रदर्शन

 

 

 

 

लोकल ट्रेनें रद्द , 6 -7 नंबर प्लेटफॉर्म में काम जारी

उरकुरा स्टेशन में दो से तीन ट्रेनें खड़ी रहीं। शनिवार और रविवार को सभी एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों की आवाजाही पहले जैसा ही रायपुर स्टेशन से होगी। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर तरफ की लोकल ट्रेनें रद्द रहीं। इसलिए एक्सप्रेस में यात्रियों को पैर रखने की जगह नहीं मिल रही थी। केवल इतवारी से चलने वाली टाटानगर एक्सप्रेस को सरोना से उरकुरा मालगाड़ी रेल लाइन से होकर चलाया गया। ब्लाक 10 मई तक जारी रहेगा। इस दौरान रायपुर स्टेशन के गुढ़ियारी तरफ के 7 नंबर प्लेटफार्म की पटरी और प्लेटफार्म 6 नंबर की पटरी को सीधा करने का काम जारी रहेगा। पिछले दोनों दिनों से रेलवे गैंग स्टेशन से लेकर वाल्टेयर रेल लाइन की दूसरी पटरी को दुरुस्त करने का काम कर रही है।

 

 

 

यह भी पढ़ें: गंगोत्री से दंडवत करते हुए रामेश्वरम जा रहा साधुओं का दल

 

 

 

9 मई को सुबह 9 बजे से 24 घंटे का ब्लॉक

रायपुर में ब्लाक का सबसे अधिक असर 9 मई को सुबह 9 बजे से लेकर 10 मई को सुबह9 बजे तक रहेगा। यानी कि 24 घंटे तक रायपुर स्टेशन से ट्रेनों की आवाजाही बंद रहेगी। दोनों दिन सबसे अधिक ट्रेनों की आवाजाही उरकुरा और सरोना मालगाड़ी रेलवे लाइन से होगी। इसके लिए रेलवे प्रशासन ने उरकुरा स्टेशन में अस्थायी स्टॉपेज घोषित किया है। यात्रियों की दिक्कतों को देखते हुए रायपुर स्टेशन और उरकुरा में नि:शुल्क बस सेवा का भी इंतजाम किया है। जनरल टिकट की सुविधा उरकुरा में भी है।

Hindi News / Raipur / Mega Block : एक-एक ट्रेन के लिए 5 से 6 घंटे का करना पड़ रहा इंतजार, इतने दिनों तक नहीं मिलेगी राहत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.