यह भी पढ़ें
International Yoga Day 2023: 21 जून को क्यों मनाया जाता है विश्व योगा दिवस, जानिए इसके पीछे की कहानी
12 जून को आने वाला था परिणाम व्यापमं के सूत्रों की मानें तो 975 पदों की भर्ती का प्रस्ताव व्यापमं को पीएचक्यू से मिला था। व्यापमं के अधिकारियों ने इसकी परीक्षा ली और परिणाम समय पर जारी करने के लिए दिन-रात एक कर दिया। व्यापमं ने 12 जून को परिणाम जारी करने का निर्णय लिया था, लेकिन (cg vyapam) पीएचक्यू के कुछ अफसरों ने परिणाम सार्वजनिक नहीं करने के लिए कहा। मंगलवार को पुलिस के एक अधिकारी और व्यापमं के अधिकारियों के बीच बैठक हुई। बैठक के बाद व्यापमं के अधिकारियों ने वरिष्ठ अधिकारी को परिणाम बंद लिफाफे में दे दिया। पीएचक्यू से रिक्वेस्ट आई थी कि परिणाम इस बार वे जारी करेंगे। इसके बाद परिणाम उनको हैंडओवर किया गया है। आगे की प्रक्रिया पीएचक्यू के द्वारा की जाएगी। डॉ. आलोक शुक्ला, अध्यक्ष, व्यापमं
यह भी पढ़ें
Adipurush Controversy: थम नहीं रहा बवाल, अब रायपुर में निर्माता व निर्देशक के खिलाफ शिकायत, गलत चित्रण का आरोप
cg vyapam: latest news
cg vyapam vacancy 2023 in hindi
vyapam.cgstate.gov.in application form 2023
cgvyapam.choice.gov.in result
vyapam.cgstate.gov.in application form
cg vyapam admit card
cg psc
cg police