यह भी पढ़ें:
CG Job Vacancy: सुनहरा मौका! 225 नर्स समेत 650 पदों पर सीधी भर्ती, व्यापमं लेगा परीक्षा, फटाफट देखें Details कैलेंडर के अनुसार वर्ष 2025 में
व्यापमं की ओर से विभिन्न विभागों में लगभग 2000 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके अलावा व्यावसायिक पाठ्यक्रम की परीक्षा आयोजित की जाएगी। भर्ती परीक्षा की संभावित तिथि तो बताई गई है, लेकिन नोटिफिकेशन कब और आवेदन करने की तिथि क्या होगी, इस संबंध में कोई भी जानकारी कैलेंडर में नहीं है।
विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की शुरुआत होने की संभावित तिथि मार्च से दिसंबर तक निर्धारित है। नोटिफिकेशन और आवेदन तिथि नहीं जारी होने से अभ्यर्थियों में संशय की स्थिति है कि किस परीक्षा के लिए कब से तैयारी शुरू करें। किस पोस्ट की भर्ती के लिए कितने पद हैं यह भी जानकारी कैलेंडर में नहीं हैं।
यूपीएससी कैलेंडर में होता है नोटिफिकेशन की तिथि
यूपीएससी और एसएससी की ओर से जारी होने वाले वार्षिक भर्ती कैलेंडर संभावित नोटिफिकेशन, आवेदन और परीक्षा की तिथि के साथ जारी किए जाने का नियम है। जबकि, व्यापमं ने केवल कैलेंडर में भर्ती परीक्षा की संभावित तिथि दशाई है।
इन विभाग में इन पदों के लिए होगी परीक्षा
विभाग- पद- संभावित परीक्षा तिथि
कृषि संचालनालय- प्रयोगशाला सहायक- 9 मार्च 2025
संचालनालय मछली पालन- मत्स्य निरीक्षक- 23 मार्च 2025
कृषि संचालनालय- सहायक सांख्यिकी अधिकारी- 13 अप्रैल 2025
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग- उप अभियंता (सिविल)/उप अभियंता (वि/या.)- 27 अप्रैल2025
तकनीकी शिक्षा विभाग- पीपीटी, प्री. एमसीए, पीईटी, पीपीएचटी- 1 से 8 मई 2025 तक कृषि विभाग- पीएटी/पीवीपीटी-15 मई 2025 एससीईआरटी- प्री बीएड- 22 मई 2025 एससीईआरटी-प्री डीएलएड-22 मई 2025 चिकित्सा विभाग- बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग- 29 मई से 6 जून 2025 तक
विकास आयुक्त- सहायक विकास विस्तार अधिकारी- 15 जून 2025 नगर सेना अग्निशमन, आपातकालीन सेवाएं व एसडीआरएफ- नगर सैनिक- 22 जून 2025 लोक निर्माण विभाग- उप अभियंता सिविल व उप अभियंता (विद्युत/यांत्रिकी)- 13 जुलाई 2025
जल संसाधन विभाग- उप अभियंता सिविल व उप अभियंता (विद्युत/यांत्रिकी)- 20 जुलाई 2025 आयुक्त आबकारी- आबकारी आरक्षक- 27 जुलाई 2025 उच्च शिक्षा संचालनालय- प्रयोगशाला परिचालक- 3 अगस्त 2025 मुद्रण तथा शिक्षण सामग्री विभाग- डार्करूम असिस्टेंट, पोस्टिंग बॉय, ऑग्जीलरी, इकमैन आदि- 31 अगस्त
राज्य सहकारी बैंक- कनिष्ठ प्रबंधक आदि- 7 सितंबर गृह विभाग- आरक्षक संवर्ग- 14 सितंबर संचालक स्वास्थ्य- स्टॉफ नर्स, वार्ड ब्वाय, आया- 21 सितंबर से 12 अक्टूबर के बीच लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग- अनुरेखक- 26 अक्टूबर
संचालक स्वास्थ्य सेवाएं- ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष- 9 नवंबर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग- हैंडपंप तकनीशियन- 23 नवंबर मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग- कापी होल्डर आदि- 30 नवंबर जल संसाधन विभाग- अमीन- 7 दिसंबर 2025
उच्च न्यायालय- अनुवादक-14 दिसंबर 2025 लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग- केमिस्ट- 21 दिसंबर