इस सुविधा से अभ्यर्थियों को बार-बार अपनी जानकारी नहीं भरनी होगी। अभ्यर्थी व्यापमं के पोर्टल में अपना पंजीयन कराने के बाद, फार्म भरने के दौरान जानकारी प्रोफाइल के माध्यम से अपलोड कर सकेंगे।
CGBSE Result 2023 : इंतजार खत्म… कल 12 बजे जारी होगा CG बोर्ड 10वीं-12वीं के परीक्षा परिणाम, एक CLICK में यहां देखें रिजल्ट
सीजीपीएससी पैटर्न को किया फॉलो
व्यापमं ने यूपीएससी के तर्ज पर प्रोफाइल पंजीकरण सुविधा शुरू की गई है। यह जानकारी उनके प्रोफाइल पंजीयन से स्वयमेव आ जाएगी, जिसके चलते त्रुटि की संभावना भी कम रहेगी। प्रोफाइल पंजीकरण सिर्फ एक बार होगा तथा उस प्रोफाइल पर लॉग इन कर अभ्यर्थी व्यापमं द्वारा आयोजित परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकेगा। अभ्यर्थी vyapam. Cgstate. gov. in पर पंजीकरण कर सकते हैं।