रायपुर

CG By Election: थम गया वोटिंग का सिलसिला, रायपुर दक्षिण उपचुनाव में 46 प्रतिशत हुआ मतदान

CG By Election: निर्वाचन आयोग ने शाम 5 बजे तक के मतदान का आंकड़ा जारी कर दिया है। आयोग द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक़ अब तक दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 46.43 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

रायपुरNov 13, 2024 / 06:07 pm

Love Sonkar

cg by election

CG By Election: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई थी है। वोटिंग करने का निर्धारित समय शाम 6 बजे तक रखा गया है। इस बीच निर्वाचन आयोग ने शाम 5 बजे तक के मतदान का आंकड़ा जारी कर दिया है। आयोग द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक़ अब तक दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 46.43 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
यह भी पढ़ें: CG By Election: रायपुर दक्षिण में BJP की जीत, मंत्री श्यामबिहारी जयसवाल ने किया दावा

बता दें कि रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं, जिसका परिणाम 23 नवंबर को जारी किया जाएगा। वहीं रायपुर दक्षिण के अधिकतर बूथों पर कम मतदाता पहुंच रहे हैं। वहीं मठपुरेना के मतदान केंद्र में सुबह से वोट डालने के लिए कतार लगी रही। इनमें महिलाओं की संख्या ज्यादा दिखी। इसके अलावा नयापारा पोलिंग बूथ पर करीब खड़े होने को लेकर भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में बहस हो गई। पुलिस ने दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को वहां से हटा दिया है।
दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के आंकड़ों की बात करें तो क्षेत्र की 2 लाख 71 हजार 169 मतदाता, जिनमें 1 लाख 33 हजार 800 पुरुष और 1 लाख 37 हजार 317 महिला मतदाताओं के साथ 52 तृतीय लिंग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Raipur / CG By Election: थम गया वोटिंग का सिलसिला, रायपुर दक्षिण उपचुनाव में 46 प्रतिशत हुआ मतदान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.